Advertisement

Punjab Board Term 2 Result 2022 Date: पंजाब बोर्ड रिजल्‍ट का इंतजार खत्‍म! इस दिन मिल सकते हैं नतीजे

PSEB Punjab Board 10th, 12th Term 2 Result 2022 Date: PSEB 10वीं की टर्म 2 परीक्षा इस वर्ष 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी जबकि PSEB 12वीं की टर्म 2 परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह जारी किए जा सकते हैं.

PSEB 10th, 12th Result 2022 Date: PSEB 10th, 12th Result 2022 Date:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • इसी सप्‍ताह हो सकती है रिजल्‍ट डेट की घोषणा
  • टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्‍ट होने हैं जारी

PSEB Punjab Board 10th, 12th Term 2 Result 2022 Date: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, PSEB अब जल्‍द ही 10वीं और 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट डेट की घोषणा करने जा रहा है. रिजल्‍ट डेट की घोषणा इसी सप्‍ताह की जा सकती है. जानकारी के अनुसार, टर्म 2 बोर्ड रिजल्‍ट जुलाई के पहले सप्‍ताह में रिलीज़ हो सकते हैं. बोर्ड रिजल्‍ट डेट की घोषणा कुछ समय पहले यानी जून के आखिरी सप्‍ताह में कर सकता है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

PSEB 10वीं की टर्म 2 परीक्षा इस वर्ष 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी जबकि PSEB 12वीं की टर्म 2 परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट अलग अलग डेट्स पर जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड कुछ ही समय में रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर सकता है.

बीते वर्ष 2021 में 10वीं का बोर्ड रिजल्‍ट 18 मई को जारी किया गया था जबकि 12वीं का रिजल्‍ट 11 मई को घोषित किया गया था. पंजाब बोर्ड स्कूलों को मार्कशीट/ स्कोरबोर्ड जारी करेगा और छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट लेनी होगी. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट और आजतक एजुकेशन पर बने रहें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement