Advertisement

BSTC Result 2018: जारी हुआ बीएसटीसी एंट्रेस रिजल्ट, ऐसे करें चेक

गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी BSTC एंट्रेस का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐेसे करें चेक.. 

BSTC result 2018 BSTC result 2018
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवारा की ओर से आयोजित बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) का रिजल्ट जारी  कर दिया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट्स bstcggtu2018.com और bstc2018.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जालोर के जयराम ने 594 में से 515 अंक लाकर टॉप किया है. दूसरा स्थान पूजा गौर को मिला है. सुरेश कुमार ने संस्कृत में टॉप किया है और दूसरा स्थान प्रिया चौधरी ने हासिल किया है.

Advertisement

बता दें, इस साल 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने BSTC की परीक्षा दी थी. ये परीक्षा 1 हजार से ज्यादा परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई थी.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स bstcggtu2018.com पर जाएं.

- उसके बाद "BSTC-2018 Result" लिंक पर क्लिक करें.

बिहार बोर्ड सतर्क! रिजल्ट से पहले करवा लिया टॉपर्स का 'इंटरव्यू'

- फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें.

- उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें.

Bihar Board 12th Result: इन आसान तरीकों से ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें, बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) के लिए परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी. बीएसटीसी एंट्रेस रिजल्ट में हासिल रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. हर साल गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) इस परीक्षा का आयोजन करवाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement