Advertisement

UP B.Ed Topper 2023: राजमिस्त्री की बेटी बनेगी टीचर! बताया- बीएड एंट्रेंस में कैसे किया टॉप

UP B.Ed JEE Result 2023 Direct Link: शालिनी को आर्ट्स साइट से 400 अंकों में 370 अंक मिले हैं. शालिनी पटेल वाराणसी के सुसवाही इलाके में रहती है और उनके पिता पेशे से एक राजगीर मिस्त्री है. शालिनी ने बताया कि मेरे पिताजी राजगीर मिस्त्री है. जो मकान बनाने का काम करते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोशन जायसवाल
  • लखनऊ,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

UP B.Ed JEE Result 2023: यूपी बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed Entrance Exam 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की शालिनी पटेल ने बाजी मारते हुए पहला स्थान यानी टॉप किया है. शालिनी को आर्ट्स साइट से 400 अंकों में 370 अंक मिले हैं. गरीबी में जीवन जीने वाली शालिनी चार भाई-बहन हैं और उसकी इच्छा टीचर बनने के साथ ही आगे चलकर IAS बनकर देश की सेवा करना है. 

Advertisement

राजगीर मिस्त्री हैं पिता
शालिनी पटेल वाराणसी के सुसवाही इलाके में रहती है और उनके पिता पेशे से एक राजगीर मिस्त्री है. शालिनी ने बताया कि मेरे पिताजी राजगीर मिस्त्री है. जो मकान बनाने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वे 3 बहन और एक भाई है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. उसके बाद भाई है फिर वे हैं और उससे छोटी भी एक बहन है. उन्होंने अपने भविष्य की योजना बताई कि वे अभी टीचर तो आगे चलकर वे आगे चलकर IAS बनना चाहती है.

बीए, एमए के बाद अब BHU से ही बीएड करने की इच्छा
बीएड एंट्रेंस एग्जाम में टॉप करने वाली वाराणसी की शालिनी पटेल ने बताया कि उनकी और उनके माता-पिता की मेहनत रंग लाई है. अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता और परिवार को दे रही हैं. वे बताती हैं कि उनके माता-पिता उनके पढ़ाई में उनका पूरा साथ देते हैं. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में जवाहर नगर आदर्श इंटर कॉलेज से की. इसके बाद बनारल हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बीए और एमए किया हिंदी आनर्स से किया है. उनकी इच्छा है कि बनारस के किसी कॉलेज से बीएड की पढाई पूरी करे.

Advertisement

सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
सेल्फ स्टडी के सहारे ही यह सफलता हासिल की है. उन्होंने आगे बताया कि पिछली बार बीएड प्रवेश परीक्षा में उनके ज्यादा नंबर नहीं आए थे, क्योंकि तैयारी का वक्त नहीं मिला था. पिछली बार सिर्फ 209 नंबर आए थे. कॉलेज दूर मिल रहा था, इसलिए एडमिशन नहीं लिया लेकिन तैयारी जारी रखी. दोबारा तैयारी के भरोसे परीक्षा में बैठी और इस बार अच्छे मार्क्स हासिल किए. 

यहां चेक करें रिजल्ट
बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड में उनकी रैंक, कैटेगरी रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, फाइनल स्कोर, पेपर-1,2 में सही व गलत उत्तर, पेपर वाइज कुल अंक आदि डिटेल्स दी गई हैं. 

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement