Rajasthan Board 12th Science, Arts, Commerce Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE ने आज 24 जुलाई को कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड तीनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के रिजल्ट एक साथ घोषित किए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 4 बजे जारी किया गया है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
AajTak रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक AajTak एजुकेशन पर भी होस्ट किया गया है. इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और रिजल्ट छात्रों के इंटरनल मार्किंग पर आधारित मार्किंग फॉर्मूला से तैयार किया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने के लिए हमारे साथ बने रहें.
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिंंक एक्टिव हो गए हैं. छात्र नीचे दिए लिंक पर विजिट करें और अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां विजिट करें
जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
कुल रजिस्टर्ड छात्र- 592218
परीक्षा में शामिल छात्र- 592051
पास होने वाले छात्रों की संख्या- 587239
पास परसेंटेज- 99.19 प्रतिशत
छात्र- 257534
छात्रों का पास पर्सेंटेज- 99.97 प्रतिशत
छात्राएं- 289705
छात्राओं का पास पर्सेंटेज- 99.41 प्रतिशत
साइंस स्ट्रीम से कुल 1,55,581 स्टूडेट्स रजिस्टर्ड थे. इनमें से कुल 1,54,789 उम्मीदवार पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 99.48 प्रतिशत रहा है.
छात्रों की कुल संख्या - 31,953
पास हुए कुल छात्र- 31,989
कुल पास प्रतिशत - 99.73 प्रतिशत
उपस्थित लड़कों की संख्या - 20,369
लड़कों का पास प्रतिशत - 99.72 प्रतिशत
उपस्थित लड़कियों की संख्या - 11,534
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 99.76 प्रतिशत
शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेस जारी है. जल्द रिजल्ट का लिंक लाइव होगा.
बोर्ड रिजल्ट 4 बजे जारी किया जाना था. रिजल्ट का लिंक कुछ ही देर में लाइव होगा.
बोर्ड रिजल्ट अब जारी किए जा रहे हैं. छात्र अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक को रीफ्रेश करें. लिंक लाइव होने पर अपने रोल नंबर की मदद से रिलल्ट चेक करें.
यहां मिलेगा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट की घोषणा अब से कुछ ही मिनटों में राज्य शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे. रिजल्ट की घोषण के बाद इसे चेक करने का लिंक बताई गई वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी स्ट्रीम सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट AajTak एजुकेशन पर भी चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की घोषणा होते ही इसे चेक करने का लिंक नीचे दिए पेज पर लाइव हो जाएगा.
आर्ट्स स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें
साइंस स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें
कॉमर्स स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें
रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किए जाने हैं. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. छात्रों को उनके रोल नंबर स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. जिन स्टूडेंट्स के पास अपने रोल नंबर नहीं हैं, वे अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा 4 बजे की जाएगी जिसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. RBSE डिजिलॉकर के माध्यम से छात्रों को मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएगा. बोर्ड ने पिछले वर्ष के रिजल्ट भी डिजीलॅाकर में उपलब्ध कराए थे.
जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
राजस्थान शिक्षा बोर्ड तीनों स्ट्रीम - आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. रिजल्ट आज 24 जुलाई, 2021 को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. RBSE या BSER की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी उम्मीदवार अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
देश भर में Covid19 मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार ने राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था. रिजल्ट बगैर परीक्षा के जारी किए गए हैं.
कक्षा 12 के रिजल्ट के लिए, कक्षा 10वीं के फाइनल एग्जाम, कक्षा 11 के फाइनल एग्जाम और कक्षा 12 के इंटर्नल एग्जाम में छात्रों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है.
कक्षा 10 के नंबरों को 45 प्रतिशत वेटेज दिया गया है.
कक्षा 11 के नंबरों के लिए 20 प्रतिशत वेटेज है.
शेष वेटेज कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षा के अंकों को दिया गया है.
रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि, छात्र AajTak एजुकेशन पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को दिए गए रिजल्ट पेज के लिंक पर जाना होगा और लिंंक लाइव होने पर अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करना होगा.
आजतक रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान शिक्षा विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर रिजल्ट की पूरी जानकारी दी.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर शाम 4 बजे से लाइव होगा.