RBSE Result 2022 Date and Time, Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 जल्द जारी होने वाला है. इस साल लगभग 20 लाख छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दी थीं, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी करने से पहले राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया का जरूरी नोटिस जारी किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान बोर्ड पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करेगा. जबकि आर्ट्स और कक्षा 10वीं का रिजल्ट बाद में जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, राजस्थान बोर्ड, अजमेर ने अभी तक बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
UP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE Updates: Check Here
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तकरीबन पूरा कर लिया है. अब जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे. नतीजे (Rajasthan Board Result 2022), राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आजतक एजुकेशन पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. छात्र aajtak.in/Education पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Board Results 2022 LIVE Updates: Check Here
छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तरीख और समय की घोषणा कर सकता है. ताजा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट फॉलो कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को री-एवेल्यूएशन का मौका भी दिया जाएगा. अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन यानी री-एवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा. इसके अलावा, जो स्टूडेंट परीक्षा में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा. सप्लिमेंट्री एग्जाम के आवेदन रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड ने 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड के लिए कुल 10,91,088 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. करीब 10 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है.
छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल राजस्थान बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आजतक एजुकेशन पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिना किसी परेशानी के aajtak.in/Education पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करके लॉग इन करना होगा और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. यहां छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
राजस्थान बोर्ड, आरबीएसई परिणाम 2022 की घोषणा शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला (Rajasthan Education Minister B. D Kalla) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. वहीं आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. वहीं 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट मई के अंत में या जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 15 जून को घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि राजस्थान बोर्ड आरबीएसई ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
जो उम्मीदवार उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी दौर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम की घोषणा की तारीख से 10 दिनों के अंदर बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी राउंड के लिए आवेदन करने की फीस 100 रुपये है जिसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकेगा.
स्क्रूटनी का ऑप्शन उन छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाता है, जिन्हें लगता है कि उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन या ठीक से जांच नहीं की गई है और वे जो उन्हें सौंपे गए हैं, उससे अधिक अंक प्राप्त करने के योग्य हैं.
हाल ही में, बीएसईआर अजमेर कार्यालय ने राजस्थान 12वीं के रिजल्ट 2022 और आरबीएसई 10वीं केरिजल्ट 2022 के लिए अपनाई जाने वाली स्क्रूटनी प्रक्रिया के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया. जारी किए गए नोटिस के अनुसार, राजस्थान बोर्ड परिणाम 2022 ऑनलाइन rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajeresults.nic.in पर घोषित होने के बाद; छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए 10 दिनों का समय दिया जाएगा. नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया जा रहा था कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 28 मई 2022 को राजस्थान कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स के परिणाम घोषित करेगा, यह पूरी तरह से असत्य निकला. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
आरबीएसई 12वीं परिणाम 2022 की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2022 10 जून, 2022 के बाद जारी होने की संभावना है. वहीं आरबीएसई 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट मई के आखिर में या जून के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आरबीएसई की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट्स या aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'RBSE Rajasthan Class 12th Science Board Result 2022' (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र, अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के साथ-साथ छात्र इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2022: जून का पहला सप्ताह
राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं परिणाम 2022: 28 मई (साइंस और कॉमर्स), 15 जून (आर्ट्स) के बाद
राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 5वीं परिणाम 2022: कोई अपडेट नहीं
आरबीएसई 8वीं परिणाम 2022: 1 जून
बोर्ड जल्द ही रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी रिलीज़ कर सकता है. राज्य के शिक्षामंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे जिसके बाद इसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लाइव हो जाएगा. बता दें कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in/education पर भी होस्ट किए जाएंगे.
बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तकरीबन पूरा कर लिया है. अब जल्द ही नतीजे जारी किए जाएंगे. नतीजे (Rajasthan Board Result 2022), राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में लगभग 8.23 लाख छात्रों उपस्थित हुए थे, इनमें 99.7 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 99.73 रहा था, आर्ट्स में 99.19 प्रतिशत छात्र पास हुए थे और साइंस स्ट्रीम में 99.48 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2022: जून का पहला सप्ताह
राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं परिणाम 2022: 28 मई (साइंस और कॉमर्स), 15 जून (आर्ट्स) के बाद
राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 5वीं परिणाम 2022: कोई अपडेट नहीं
आरबीएसई 8वीं परिणाम 2022: 1 जून
पिछले साल, 12वीं साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट 24 जुलाई को जारी किए गए थे. 2021 बोर्ड रिजल्ट में कॉर्मस स्ट्रीम ने अन्य स्ट्रीम से बेहतर रिजल्ट दर्ज किया था. 2022 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अब जल्द जारी होने जा रहे हैं.
स्टेप 1: आरबीएसई की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट्स या aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'RBSE Rajasthan Class 12th Arts Board Result 2022' (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र, अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र रिजल्ट प्रिंटआउट लेकर भी अपने पास रख सकते हैं.
छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आजतक एजुकेशन पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट जारी होने पर किसी भी परेशानी से बचने के लिए छात्र aajtak.in पर ही अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. छात्रों को केवल अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम में बैठे थे. ये परीक्षाएं 24 मार्च से लेकर 26 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं.
अगर किसी छात्र के एक या दो विषयों में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स हैं तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकेंगे लेकिन अगर दो से अधिक विषयों में कम मार्क्स लाने वाले छात्रों को फेल घोषित किया जाएगा. उन्हें फिर से पूरा साल पढ़ाई करनी होगी और अगली बोर्ड परीक्षाओं 2023 में बैठना होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. वहीं 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट मई के अंत में या जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 15 जून को घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि राजस्थान बोर्ड आरबीएसई ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड आज - कल में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है. छात्रों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की बोर्ड परीक्षाएं पूरी होने के बाद, अब प्रदेश के 20 लाख अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता के बताया है कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के रिजल्ट मई माह के अंत तक आना शुरू हो जाएंगे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट, यानी rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे