
REET Answer Key 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जल्द जारी की जाएगी. एक बार आंसर-की जारी होने के बाद, परीक्षार्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही रीट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा.
राजस्थान में सरकारी टीचर बनने के लिए पात्रता परीक्षा यानी REET एग्जाम करीब तीन साल बाद आयोजित किया गया. रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को 41 जिलों में स्थित 1731 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए करीब 14 लाख 29 हजार 800 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से लेवल-1 के लिए 3,46,625 उम्मीदवार, लेवल-2 के लिए 9,68,501 और दोनों लेवल के लिए 1,14,696 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है.
रीट आंसर-की कब जारी होगी?
उम्मीदवार सोशल मीडिया पर रीट आंसर-की जारी होने की तारीख को लेकर सवाल कर रहे हैं. 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज से सवाल किया कि REET की आंसर-की कब जारी की जाएगी? इस पर जवाब देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, 'REET परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE या BSER) कराता है और उसके (रीट आंसर-की) बारे में अभी कोई सूचना नहीं है. जब शिक्षा विभाग सफल कैंडिडेंट्स की लिस्ट तैयार कर लेगा और अर्थना हमें भेजेगा हमारा काम शुरू हो जाएगा.'
उम्मीद की जा रही है कि रीट की प्रोविजनल आंसर-की अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है. पिछली बार रीट परीक्षा 23-24 जुलाई 2022 को हुई थी और आंसर-की अगस्त में जारी की गई थी. हालांकि आरबीएसई ने अभी इस साल की आंसर-की जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बता दें कि अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करने के बाद बोर्ड उम्मीदवारों को आपत्तियां (अगर कोई हो) उठाने का मौका देगा. प्रत्येक आपत्ति के लिए, उन्हें प्रति प्रश्न ₹300 का शुल्क देना पड़ा. प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद रीट रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.