Advertisement

RRB NTPC Result 2021: कितने स्‍कोर पर क्‍वालिफाई होगा CBT 1, देखें संभावित कट-ऑफ और रिजल्‍ट डेट

RRB NTPC 2021 Result Date, Expected Cut Off: एक्‍स्‍पर्ट्स का मानना है कि एग्‍जाम का कट-ऑफ काफी हाई रहने वाला है. बोर्ड सीमित संख्‍या में ही उम्‍मीदवारों को CBT 2 के लिए क्‍वालिफाई करेगा. संभव है कि बोर्ड लगभग 2.5 लाख उम्‍मीदवारों को ही क्‍वालिफाई घोषित करेगा.

RRB NTPC Result 2021 Latest Update: RRB NTPC Result 2021 Latest Update:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • बोर्ड लाखों उम्‍मीदवारों की छंटनी पहले राउंड के बाद करेगा
  • रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक जारी होने की संभावना है

RRB NTPC 2021 CBT 1 Result Date, Expected Cut Off Latest Update: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट अब जल्‍द जारी होने वाले हैं. पहले राउंड की ऑनलाइन परीक्षा 7 फेज़ में आयोजित हुई है जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. इनमें से केवल वही कैंडिडेट क्‍वालिफाई होंगे जो एग्‍जाम में कट-ऑफ स्‍कोर करेंगे.

बोर्ड उम्‍मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ जारी करेगा. एक्‍स्‍पर्ट्स का मानना है कि एग्‍जाम का कट-ऑफ काफी हाई रहने वाला है. बोर्ड सीमित संख्‍या में ही उम्‍मीदवारों को CBT 2 के लिए क्‍वालिफाई करेगा. संभव है कि बोर्ड लगभग 2.5 लाख उम्‍मीदवारों को ही क्‍वालिफाई घोषित करेगा और अन्‍य उम्‍मीदवारों की छंटनी कर दी जाएगी.

Advertisement

कड़े कम्‍पीटीशन को देखते हुए यह संभव है कि अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ भी 80 के नज़दीक रह सकता है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए भी कट-ऑफ स्‍कोर काफी हाई रहने की उम्‍मीद है. कट-ऑफ स्‍कोर रिजल्‍ट के साथ ही जारी किया जाएगा. रिजल्‍ट डेट की जानकारी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी.

नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्‍टेंट, माल गार्ड, कॉमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों की कुल 35,281 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement