
RRB NTPC CBT 1 Result, Cut-Off Score 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. RRB NTPC CBT 1 2021 परीक्षाएं कुल 7 फेज़ में दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई हैं. परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एग्जाम के रिजल्ट जारी करेगा.
बोर्ड ने परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए रिस्पांस शीट, क्वेश्चन पेपर और प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी गई है. आधिकारिक वेबसाइट पर अब आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की सुविधा बंद हो गई है. बोर्ड अब सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार कर रहा है, जिसके बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा.
बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है मगर संभव है कि रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा. चूंकि पहले चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या विज्ञापित पदों से कई गुना ज्यादा है, इसलिए बोर्ड बड़ी संख्या में प्रतियोगियों की छंटनी CBT 1 के रिजल्ट में ही कर देगा. क्वॉलिफाइड उम्मीदवार ही CBT 2 में शामिल होने के पात्र होंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें