
RRB NTPC 2021 Result Date, Cut-Off Score Latest Update: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर रिलीज किए जाएंगे. अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट के डेट और टाइम की जानकारी जारी नहीं की है. जो उम्मीदवार पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनके लिए जल्द कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है:
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रेलवे में NTPC के 35,281 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में आयोजित की गई है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों पर नौकरी पर रखा जाएगा. 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. उम्मीदवारों की आंसर की और रिस्पांस शीट 16 से 23 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराई जा चुकी है.