
RRB NTPC result: त्योहारी सीजन के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर आधिकारिक जानकारी आ सकती है. इस परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. रेलवे में NTPC के 35,281 रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज़ में आयोजित की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्योहारी सीजन के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से आधिकारिक जानकारी आ सकती है. रिजल्ट के साथ Cut-off स्कोर भी जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अधिक जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत घोषित पदों में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन, क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट हैं. सहायक सह टाइपिस्ट, वरिष्ठ समय रक्षक आदि शामिल हैं.
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है:
इस परीक्षा के लिए अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 40% निर्धारित किया गया है. वहीं ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 30% है. एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 25% है.
RRB NTPC Result 2021: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट -
ये भी पढ़ें -