
RRB-NTPC Result: भारतीय रेलवे की ओर से NTPC भर्ती के लिए पहले राउंड की परीक्षा आयोजित की गई थी. अलग-अलग चरणों में हुई इस परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) सीबीटी 1 रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना परिणाम रेलवे बोर्ड की वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं.
रिजल्ट के साथ, स्कोरकार्ड, फाइनल-आंसर की और आरआरबी एनटीपीसी कटऑफ भी जारी की जा सकती है. इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आसंर-की पहले ही जारी की जा चुकी है, और इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी बंद हो चुकी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही रिजल्ट की घोषणा हो सकती है.
सीबीटी-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सीबीटी-2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे. उसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (पद के अनुसार) और फिर डॉक्यूमेट वैरीफिकेशन/ मेडिकल टेस्ट से आवेदकों का गुजरने की जरूरत होगी.
RRB-NTPC रिजल्ट 2021 का रिजल्ट सभी रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी होगा. आपने जिस रीजन से अप्लाई किया हो और परीक्षा दी हो, उसी की वेबसाइट पर आपका परिणाम भी मिलेगा. कैंडिडेट्स नीचे दी गई लिस्ट में से अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर रिजल्ट पा सकेंगे.
- आरआरबी गुवाहाटी (rrbguwahati.gov.in)
- आरआरबी पटना (rrbpatna.gov.in)
- आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
- आरआरबी मुजफ्फरपुर (rrbmuzaffarpur.gov.in)
- आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
- आरआरबी अहमदाबाद (rrbahmedabad.gov.in)
- आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
- आरआरबी चंडीगढ़ (rrbcdg.gov.in)
- आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
- आरआरबी सिलीगुड़ी (rrbsiliguri.org)
- आरआरबी कोलकाता (rrbkolkata.gov.in)
- आरआरबी मालदा (rrbmalda.gov.in)
- आरआरबी भोपाल (rrbbplpl.nic.in)
- आरआरबी गोरखपुर (rrbgorakhpur.gov.in)
- आरआरबी भुवनेश्वर (rrbbbs.gov.in)
- आरआरबी बिलासपुर (rrbbilaspur.gov.in)
- आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunabad.nic.in)
- आरआरबी जम्मू (rrbjammu.nic.in)
- आरआरबी चेन्नई (rrbchennai.gov.in)
- आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthpuram.gov.in)
बता दें कि रेलवे की ओर से करीब 35281 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी. इनमें क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह सहित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इसके लिए 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया गया था. इसमें हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषायें शामिल थीं.
किसको कितना वेतन मिलेगा -
इस भर्ती के तहत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/- जूनियर टाइम कीपर- 19,900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/- कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/ -ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर – 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस – 35,400/- वेतन मिलेगा.
ये भी पढ़ें -