Advertisement

RSOS result 2019: राजस्थान ओपन दसवीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

RSOS 10th result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 25 जून को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया है. 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/rsos पर सीधे देख सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

RSOS 10th result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 25 जून को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया है. 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/rsos पर सीधे देख सकते हैं.

सबसे पहले राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. फिर 30 मई को RSOS 12th का रिजल्ट जारी किया गया था. इस वर्ष 12वीं ओपन परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% प्रतिशत ज्यादा रहा.

Advertisement

 RSOS 12th  में स्टूडेंट पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) ने पुरुष वर्ग में और महिला वर्ग में वीनस विश्नोई (81.8%) शीर्ष पर रहे. पराक्रम सिंह को एकलव्य और वीनस विश्नोई को मीरा पुरस्कार दिया जा रहा है. राजस्थान में दिए जाने वाले प्रेस्टिजीयस पुरस्कारों में इसकी गणना है. इस पुरस्कार की राशि 21,000 रुपये है.

राजस्थान बोर्ड की सभी 8वीं, 10वीं और 12वीं परीक्षाएं मार्च मई में आयोजित की गई थीं. राजस्थान बोर्ड की 8वीं परीक्षा में जहां 100 पर्सेंट स्टूडेंट पास हुए, वहीं इस साल 10वीं का रिजल्ट 79.85 फीसदी रहा है. 10वीं में 80.35 फीसदी लड़कियां पास हुई, वहीं लड़कों का परिणाम 79.45 फीसदी रहा. राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं आर्ट्स में 85.48 फीसदी स्टूडेंट पास हुए. वहीं गर्ल्स का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा. वहीं बोर्ड का इन कक्षाओं में कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा है. साइंस में पास होने वालों में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां रहीं.  RSOS 12th का रिजल्ट जून के पहले वीक में निकला था जिसे http://education.rajasthan.gov.in/rsos लिंक पर डायरेक्ट देखा जा सकता है.

Advertisement

RSOS Class 10 Result 2019:  डायरेक्ट यहां करें चेक

सीधे इस लिंक पर जाएं

यहां आपसे रोल नंबर मांगा जाएगा

इसके बाद पेज खुल जाएगा.

मांगी गई डिटेल्स डालकर सबमिट करें

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

जल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें जो आगे काम आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement