
SSC CGL 2024 final result declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 219 उम्मीदवारों का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जो पहले रोक दिया गया था. आयोग ने 12 मार्च को एसएससी सीजीएल 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था, लेकिन 1267 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक दिया गया था. उम्मीदवार, अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC CGL 2024 Result) चेक कर सकते हैं.
एसएससी की वेबसाइट पर जारी की गई अतिरिक्त सूची के अनुसार, 1267 रोके गए उम्मीदवारों में से 219 उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम अब आयोग द्वारा घोषित किया गया है. बाकी बचे उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट का स्टेटस अभी भी आगे की जांच में अटका हुआ है. CGL परिणामों के लिए 12 मार्च की अधिसूचना के अन्य सभी प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं हुआ.'
दरअसल, आयोग ने इस महीने की शुरुआत में SSC CGL फाइलन रिजल्ट, फाइनल आंसर-की, रिस्पोंस शीट और टियर 2 एग्जाम के मार्क्स जारी किए थे. रिजल्ट डॉक्यूमेंट में, एसएससी ने कहा कि उसने 18,174 उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्रस्तुत पदों की योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर नियुक्ति के लिए अनंतिम रूप से अनुशंसित किया है.
इसके बाद, वे दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होंगे, जो संबंधित उपयोगकर्ता विभागों द्वारा आयोजित किया जाएगा. एसएससी ने कहा कि योग्य उम्मीदवारों के डोजियर इलेक्ट्रॉनिक रूप से तैयार किए जाएंगे और वेबसाइट के ई-डोजियर मॉड्यूल के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था और टियर 2 की परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी.