Advertisement

SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल की ये है संभावित कट ऑफ, जल्द जारी होगा रिजल्ट!

SSC GD Constable 2021 Exam: इस भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) आदि में कांस्टेबल (जीडी) के 25271 रिक्त पद भरे जाएंगे.

ssc gd constable result 2021-22 ssc gd constable result 2021-22
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 15 दिसंबर तक आयोजित हुए एग्जाम
  • 25 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

SSC GD Constable 2021 Expected Cut-off, Result Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के द्वारा SSC GD Constable 2021 एग्जाम का आयोजन किया गया था. यह एग्जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए थे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 25271 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

SSC GD Constable 2021 एग्जाम खत्म होने के बाद 24 दिसंबर, 2021 को आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम की आंसर की जारी की थी. इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी. अब कैंडिडेट को रिजल्ट का इंतजार है.

Advertisement

SSC GD Constable Expected Cut-off: इस एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल और परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स की संख्या को ध्‍यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स ने भर्ती परीक्षा की संभावित कट-ऑफ स्कोर बताया है. संभव है कि कट-ऑफ स्कोर हाई रहेंगे. कैटेगरी के हिसाब से संभावित कट-ऑफ स्कोर इस प्रकार है.

  • अनारक्षित - 75
  • EWS- 72
  • OBC- 71
  • SC- 60
  • ST- 60

इस भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) आदि में कांस्टेबल (जीडी) के 25271 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431,असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement