Advertisement

SSC Steno Result 2023: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप C, D का रिजल्ट जारी, 21,895 हुए क्वालीफाई

SSC Stenographer Result 2023 Declared: एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार स्किल या टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

SSC Steno Result 2023: यहां चेक करें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम SSC Steno Result 2023: यहां चेक करें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

SSC Stenographer Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर 2023 ग्रुप सी और ग्रुप डी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार अक्टूबर 2023 में आयोजित हुए एग्जाम में बैठे थे, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

एसएससी स्टेनोग्राफर 2023 परीक्षा 12 और 13 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. सीबीटी एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 200 अंकों की थी. पेपर में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 0.25 अंक काटे गए.

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी स्किल टेस्ट के लिए कुल 21,895 उम्मीदवाराों ने क्वालीफाई किया है. इनमें ग्रुप सी के 3596 उम्मीदवार और ग्रुप डी के कुल 18299 उम्मीदवार शामिल हैं. कैटेगरी वाइज चयनित उम्मीदवारों की संख्या और कट-ऑफ मार्क्स नीचे दिए नोटिस लिंक में चेक कर सकते हैं.

एसएससी का जरूरी नोटिस यहां देखें-

How to Check SSC Stenographer Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2023 के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 
स्टेप 4: उम्मीदवार अब स्किल या टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट में Ctrl + F का उपयोग करके अपना रोल नंबर और नाम सर्च कर सकते हैं. 
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करने के बाद शॉर्टलिस्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

SSC Stenographer 'Grade C' result

SSC Stenographer 'Grade D' result

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीबीटी में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं- सामान्य या अनारक्षित (यूआर): 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 25% और अन्य सभी श्रेणियां: 20%.

बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार स्किल या टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित होने के पात्र हैं. यह चरण क्वालीफाइंग प्रकृति का है यानी अंतिम एसएससी स्टेनोग्राफर मेरिट लिस्ट 2023 तैयार करने के लिए इस राउंड के अंकों पर विचार नहीं किया जाता है. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट राउंड में क्वालीफाई होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement