Advertisement

Tripura Board:10वीं के टॉपर बने दिपायन, सब्जियां बेचते हैं पिता

दिपायन दिन में 12 से 13 घंटे पढ़ाई करते थे. वह बोर्ड परीक्षा से पहले दो बार बीमार पड़ गए थे, बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. बता दें, उनके पिता सब्जियां बेचते हैं. बेटे की सफलता पर माता- पिता दोनों काफी खुश हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.  रिजल्ट आज 9 बजे जारी किया गया था.  इस साल 10वीं की परीक्षा में Dipayan Debnath ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने  500 में से 488 मार्क्स हासिल किए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वह अगरतला में नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन के छात्र हैं और भविष्य में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हैं. उन्होंने कहा, "मुझे शीर्ष दस में जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ये नहीं मालूम था कि मैं परीक्षा में पहला स्थान कर पाऊंगा. अब खुशी हो रही है. मैं अपने शिक्षकों, बड़े चचेरे भाई और माता-पिता  को अपनी सफलता का श्रेय देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वह दिन में 12 से 13 घंटे पढ़ाई करते थे.  वह बोर्ड परीक्षा से पहले दो बार बीमार पड़ गए थे, बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. बता दें, उनके पिता सब्जियां बेचते हैं.  बेटे की सफलता पर माता- पिता दोनों काफी खुश हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


TBSE Madhyamik Class 10th result 2020: ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘download result link’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement