Advertisement

TN 12th Result Out: इस राज्य में 12वीं का पास पर्सेंटेज बढ़ा, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें स्ट्रीम-वाइज रिजल्ट

tnresults.nic.in, TN Plus Two 12th Result 2023 Marksheet Direct Link: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने इस साल के रिजल्ट में पास प्रतिशत में मामूली बढ़त हासिल की है. इस साल कुल 94.03% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 93.76% था.

तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

tnresults.nic.in, TN Plus Two 12th Result 2023 Declared: तमिलनाडु 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तमिलनाडु में सरकारी शिक्षा निदेशालय (TNDGE) ने आज, 8 मई को 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का परिणाम (TN HSE +2 Result 2023) घोषित किया है. जो स्टूडेंट्स मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित हुई 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

तमिलनाडु बोर्ड एचएसई +2 रिजल्ट 2023 की घोषणा राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा अन्ना सेंचुरी लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई. इस साल कुल 8,03,385 स्टूडेंट्स ने तमिलनाडु बोर्ड से 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी जिनमें से 7,55,451 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने इस साल के रिजल्ट में पास प्रतिशत में मामूली बढ़त हासिल की है.  इस साल कुल 94.03% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 93.76% था.

पिछले 5 साल में ऐसे बढ़ा छात्रों को पास प्रतिशत
2023: 94.03 प्रतिशत
2022: 93.80 प्रतिशत
2021: 100 प्रतिशत
2020: 92.34 प्रतिशत
2019: 91.30 प्रतिशत

Tamil Nadu 12th Result 2023: लड़कियों ने मारी बाजी, देखें कैसा रहा रिजल्ट
कुल छात्रों की संख्या: 8,03,385
पास हुए छात्रों की संख्या: 7,55,451
पास हुए लड़कों की संख्या: 3,82,371
पास हुई लड़कियों की संख्या: 4,21,013

Advertisement

तमिलनाडु 12वीं स्ट्रीम वाइज रिजल्ट, यहां देखें-
साइंस स्ट्रीम - 96.32%
कुल छात्रों की संख्या: 517214
पास हुए छात्र: 498163
पास हुए लड़कों की संख्या: 222494 (94.83%)
पास हुई लड़कियों की संख्या: 275669 (97.55%)

कॉमर्स स्ट्रीम - 91.63%
कुल छात्रों की संख्या: 234558
पास हुए छात्र: 214937
पास हुए लड़कों की संख्या: 103215 (88.42%)
पास हुई लड़कियों की संख्या: 111721 (94.82%)

आर्ट्स स्ट्रीम - 81.89%
कुल छात्रों की संख्या: 11930
पास हुए छात्र: 9769
पास हुए लड़कों की संख्या: 4184 (73.84%)
पास हुई लड़कियों की संख्या: 5585 (89.16%)

वोकेशनल स्ट्रीम - 82.11%
कुल छात्रों की संख्या: 39683
पास हुए छात्र: 32582
पास हुए लड़कों की संख्या: 19804 (78.17%)
पास हुई लड़कियों की संख्या: 12778 (89.05%)

TN Plus Two 12th Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'TN Plus Two 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि इस साल राज्य में लगभग 8 लाख छात्रों ने TN +2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए परीक्षा 13 मार्च से 3 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement