Advertisement

TSBIE Telangana TS Inter Result 2022 Declared: तेलंगाना इंटरमीडिएट 1st, 2nd ईयर का रिजल्‍ट घोषित, यहां करें चेक

Telangana TS Inter Result 2022 @tsbie.cgg.gov.in: तेलंगाना इंटरमीडिएट रिजल्‍ट की घोषणा सुबह 11 बजे की गई है. टीएस इंटर रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया गया है. तेलंगाना बोर्ड TSBIE Result 2022 कक्षा 12 मार्कशीट चेक करने के लिए, छात्रों को रिजल्‍ट लिंक पर अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा.

TS Inter Result 2022: TS Inter Result 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 63.32 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स हुए पास
  • रोल नंबर से चेक करें अपनी मार्कशीट

TSBIE Telangana TS Inter Result 2022 Declared: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा का रिजल्‍ट आज, 28 जून, 2022 को जारी कर दिया है. रिजल्‍ट की घोषणा सुबह 11 बजे की गई है. टीएस इंटर रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया गया है. तेलंगाना बोर्ड TSBIE Result 2022 कक्षा 12 मार्कशीट चेक करने के लिए, छात्रों को रिजल्‍ट लिंक पर अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा.

Advertisement

TS Inter Result 2022: इतने स्‍टूडेंस्‍ट हुए पास
तेलंगाना इंटर के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाले 63.32% स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. पास प्रतिशत में पिछले वर्ष से बहुत बड़ा उछाल है जब केवल 49% स्‍टूडेंट्स पास हुए थे. यह 2018 के बाद से सबसे अच्छा रिजल्‍ट रहा है.

TS Inter Result 2022 Declared: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे बोर्ड रिजल्‍ट के लिंक को ओपन करें.
स्‍टेप 3: रिजल्‍ट पेज पर जाएं और अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: अपनी मार्कशीट की एक कॉपी भी जरूर सेव कर लें.

इस साल तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 9 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. परीक्षाएं 06 से 24 मई तक आयोजित की गई थीं जिसके लिए रिजल्‍ट आज 28 जून को जारी किए गए हैं. किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए स्‍टूडेंट्स आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

TS Telangana Inter Result 2022: Direct Link to Download

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement