Advertisement

UGC NET Result 2020: जून परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट, यहां मिलेगा डायरेक्‍ट लिंक

UGC NET 2020 Final Answer Key, Result Date @ugcnet.nta.nic.in: इस वर्ष की UGC NET June 2020 परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते स्‍थगित होकर अक्‍टूबर-नवंबर में आयोजित की गई है. एग्‍जाम ऑनलाइन माध्‍यम में ही आयोजित किया गया है मगर संक्रमण से बचाव के लिए हर एग्‍जाम सेंटर पर उम्‍मीदवारों की गिनती कम कर दी गई थी.

UGC NET June 2020 Result date UGC NET June 2020 Result date
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है
  • रिजल्‍ट चेेक करने का लिंक ugcnet.nta.nic.in पर मिलेगाा

UGC NET 2020 Final Answer Key, Result Date @ugcnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार की UGC NET June 2020 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है और अब प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज की गई सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. NTA फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्‍ट तैयार करेगा और आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा.  NTA ने दो बार में अलग अलग विषयों की परीक्षा के लिए आंसर की जारी की है और अब सभी सब्‍जेक्‍ट्स की फाइनल आंसर की जारी होनी है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

NTA के पैटर्न के अनुसार, रिजल्‍ट आंसर की जारी होने के एक माह के भीतर रिलीज़ कर दिया जाता है. हालांकि, NTA ने रिजल्‍ट जारी करने की किसी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है, मगर यह संभव है कि दिसंबर के पहले सप्‍ताह में रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएं. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. बता दें कि रिजल्‍ट में क्‍वालिफाइड फॉर असिस्‍टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी या क्‍वालिफाइड फॉर JRF लिखा हुए दिखेगा. 

इस वर्ष की UGC NET June 2020 परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते स्‍थगित होकर अक्‍टूबर-नवंबर में आयोजित की गई है. एग्‍जाम ऑनलाइन माध्‍यम में ही आयोजित किया गया है मगर संक्रमण से बचाव के लिए हर एग्‍जाम सेंटर पर उम्‍मीदवारों की गिनती कम कर दी गई थी. एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है जिसे चेक करने के लिए उम्‍मीदवार यहां क्लिक करें

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement