
UKPSC Draftsmen Result 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार, नवंबर 2023 में आयोजित भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की है.
उत्तराखंड में ड्राफ्ट्समैन पद पर भर्ती के लिए ड्राफ्ट्समैन परीक्षा 5 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी. यूकेपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न विभागों में ड्राफ्ट्समैन के लिए कुल 64 रिक्तियों को भरना है. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
UKPSC Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ड्राफ्ट्समैन रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
UKPSC Draftsmen Result 2023 Direct Link
परिणाम में क्रम में चयनित उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर और श्रेणी शामिल होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो अभ्यर्थी परिणाम से असंतुष्ट हैं, वह उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए कोई आवेदन जमा न करें. इन आवेदनों पर अधिकारी या बोर्ड द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा.
इतना मिलेगा वेतनमान
ड्राफ्ट्समैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपये वेतनमान मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.