Advertisement

UP 10th, 12th Board Result 2024: खुशखबरी! शुरू हुआ कॉपी चेकिंग का काम, जानें रिजल्ट कब?

UP 10th, 12th Board Result 2024: यूपी बोर्ड की माने तो इस साल 10वीं और 12वीं क्लास की तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियां चेक की जाएंगी. 13 वर्किंग डेज में यूपी बोर्ड 10वीं क्लास की 1.76 करोड़ कॉपी चेक होंगी और 12वीं क्लास की 1.25 करोड़ कॉपियां चेक की जाएंगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

UP Board 10th, 12th Result 2024 Update: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 16 मार्च 2024 से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेंकिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर टीचर्स आंसरशीट्स का मूल्यांकन करेंगे. कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया के बाद रिजल्ट (UP Board Result 2024) जारी किया जाएगा.

Advertisement

चेक की जाएंगी 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां
यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए करीब 3 करोड़ कॉपी चेक होंगी. यह मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. हालांकि, होली त्योहार को देखते हुए कॉपी चेकिंग काम 24 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित नहीं किया जाएगा. यूपी बोर्ड की माने तो इस साल 10वीं और 12वीं क्लास की तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियां चेक की जाएंगी.

एक दिन में 10वीं की 50 और 12वीं की 45 कॉपी चेक करने का टारगेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 वर्किंग डेज में यूपी बोर्ड 10वीं क्लास की 1.76 करोड़ कॉपी चेक होंगी और 12वीं क्लास की 1.25 करोड़ कॉपियां चेक की जाएंगी. बोर्ड ने राज्य में कक्षा 10वीं की कॉपी चेकिंग के लिए 131 मूल्यांकन केंद्र और कक्षा 12वीं के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं. दोनों क्लासेस की कॉपी चेकिंग का काम एक साथ किया जाएगा. एक परीक्षक को एक दिन में 10वीं की 50 कॉपी चेक करनी होगी, जबकि एक परीक्षक को 12वीं 45 कॉपी चेक करनी होगी.

Advertisement

यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
कॉपी चेकिंग के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद है कि यूपीएमएसपी अप्रैल 2024 के आखिरी सप्ताह में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है.

बता दें कि यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुईं थी, पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक. इस साल कुल 29,47,311 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए और 25,77,997 उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पंजीकृत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 55,25,308 थी. वहीं नकल की सख्ती के चलते तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement