Advertisement

UP BEd Result 2022: upbed2022.in पर यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्‍ट जल्‍द, देखें टेंटेटिव कट-ऑफ

UP BEd Result 2022 @upbed2022.in: यूपी बीएड जेईई आंसर शीट्स का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो चुका है और पहली बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू की गई है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काटे भी जा रहे हैं. रिजल्‍ट शुक्रवार 05 अगस्‍त को जारी किए जा सकते हैं.

UP BEd Result 2022: UP BEd Result 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

UP BEd Result 2022 @upbed2022.in: उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, UP BEd JEE Result 2022 शुक्रवार 05 अगस्त, 2022 को जारी किया जा सकता है. बता दें कि रिजल्‍ट की आधिकारिक तारीख अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार किसी भी लेटेस्‍ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in को चेक करें. परीक्षा की संचालन निकाय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, MJPRU की वेबसाइट पर भी रिजल्‍ट देखा जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बीएड जेईई आंसर शीट्स का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो चुका है और पहली बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू की गई है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काटे भी जा रहे हैं. यूपी बीएड जेईई परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है और प्रत्येक भाग 200 अंकों का होता है. पेपर कुल 400 नंबरों के लिए आयोजित किया जाता है. प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता है और पहली बार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काटे भी जा रहे हैं.

इस साल विभिन्न कैटेगरी में यूपी बीएड जेईई के लिए 6 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. उम्मीदवार कैटेगरी-वाइस टेंटेटिव कट-ऑफ यहां चेक कर सकते हैं.

कैटेगरी कुल मार्क्स टेंटेटिव कट-ऑफ
अनारक्षित 400 341-351
OBC 400 331-340
SC 400 201-215
ST 400 200-212

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 यूपी के 75 जिलों में 6 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अब किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement