
UP Board Results: यूपी बोर्ड (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Results 2022) घोषित करने जा रहा है. किसी भी समय तारीख का ऐलान किया जा सकता है. इस बीच, नतीजों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया है.
टीम-09 के साथ बैठक करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम समय से जारी कर दिए जाएं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि प्रदेश के 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके बाद 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थीं.
इस बार यूपी के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आजतक ने खास इंतजाम किए हैं. दरअसल, नतीजे घोषित होते ही छात्र aajtak.in पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को आजतक के होमपेज पर जाना होगा और फिर वहां बोर्ड रिजल्ट का विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद, वहां यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखेगा. यहां स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकेंगे.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट के लिए यहां करवाएं रजिस्ट्रेशन
माना जा रहा है कि बोर्ड इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों के परीक्षा परिणाम को एक साथ जारी करेगा. 47 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी करने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 25,25,007 कैंडिडेट उपस्थित हुए थे तो वहीं 12वीं में कुल 22,50,742 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए शामिल हुए थे.
वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.