
upmsp.edu.in, UP Board 10th-12th Result 2022 Latest Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 जून तक कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जाएगा. हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से रिजल्ट की डेट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और Upresults.nic.in पर घोषित होने के साथ ही करीब 47 लाख छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 47,75,749 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
UP Board 10th Result 2022: Direct Link to Download
UP Board 12th Result 2022: Direct Link to Download
रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर जरूरी
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. छात्रों को सुझाव दिया जा रहा है कि वह अपना रोल नंबर तैयार रखें.
UPMSP UP Board Result 2022: इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट
स्टेप-1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप-2 अब 'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप-4 सबमिट करने बाद आपको उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप-5 रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच किया था.
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक, 10वीं में 99.52 फीसदी छात्र पास हुए थे. जबकि यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 97.88 फीसदी रहा था.