Advertisement

UP Board 12th Result Topper: 97.8% के साथ सीतापुर के शुभम बने यूपी बोर्ड इंटर के टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं 12वीं के रिजल्ट में किन छात्रों ने टॉप 3 में जगह बनाई है.

UP Board 12th topper UP Board 12th topper
आशीष श्रीवास्तव/अभिषेक मिश्रा
  • प्रयागराज,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

UP Board 12th District Wise Topper 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 82.60 रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.42% और लड़कों का पास प्रतिशत 77.78% है. लड़कियों पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 10.6% अधिक रहा है. 12वीं के रिजल्ट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने  97.80% अकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है.

Advertisement

12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक

लड़कियों का पास प्रतिशत: 88.42%

लड़कों का पास प्रतिषत: 77.78%

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 10.6  प्रतिशत बेहतर रहा है.

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में पहली रैंक लाने वाले शुभम वर्मा यूपी के सीतापुर जिले से हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे रहे, इनके अंक 97.6% रहे. इनके अलावा शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा और पलक सिंह 97.4% अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

ये है टॉप 3 की लिस्ट

रैंक टॉपर का नाम प्रतिशत
1 शुभम वर्मा 97.8%
2 विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे 97.6%
3 शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा और पलक सिंह 97.4%

हाईस्कूल में इन छात्रों ने किया टॉप

Advertisement

इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.55 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 86.05 और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 93.40% रहा. इस साल 10वीं में प्राची निगम ने 98.50% अकं लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर 98.33% अंकों के साथ और तीसरे स्थान पर नव्या सिंह ने 98.00 प्रतिशत हासिल किए हैं

aajtak.in से चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement