Advertisement

UP Board: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित, जानिए कैसे कर सकते हैं चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर सोमवार को रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा-2022 (UP Board Compartment Result) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सोमवार को इस संबंध में यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है. यूपी के शिक्षा विभाग के मुताबिक, हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट 99.98 प्रतिशत आया है. जबकि इंटमीडिएट कंपार्टमेंट की परीक्षा का रिजल्ट 94.98 प्रतिशत रहा है. 

Advertisement

हाईस्कूल कंपार्टमेंट/ इंम्प्रूवमेंट परीक्षा में कुल 17745 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें 13268 छात्र और 4477 छात्राएं शामिल थे. वहीं, 15850 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे. इसमें 11826 छात्र और 4024 छात्राएं थीं. सोमवार को विभाग ने परिणाम जारी किया, उसमें हाईस्कूल में कुल 15847 स्टूडेंट पास हुए हैं. इनमें 11824 छात्र और 4023 छात्राएं हैं. कुल स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 99.98 फीसदी रहा है. 

12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 16,581 छात्र थे रजिस्टर्ड

इसी तरह, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में कुल 16581 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे. इनमें 7483 छात्र और 9098 छात्राएं थीं. एग्जाम में कुल 15704 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसमें 6962 छात्र और 8742 छात्राएं थीं. सोमवार को आए परिणाम में कुल 14916 स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें कुल 6643 छात्र और 8273 छात्राएं हैं. 12वीं में कुल स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 94.98 फीसदी रहा है. 

Advertisement

रोल नंबर से ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को https://upmsp.edu.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अगर आपको हाईस्कूल का रिजल्ट देखना है तो High School compartment/improvment examination restult 2022 पर क्लिक करना होगा. इसी तरह, इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को intermediate compartment/improvment examination restult 2022 पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आप वेबसाइट के दूसरे पेज https://results.upmsp.edu.in/ResultHighSchool_Comp.aspx पर पहुंचेंगे. यहां आपको जनपद का नाम, रोल नंबर, सुरक्षा कोड और कैप्चा लिखना होगा. उसके बाद View Result पर क्लि करके रिजल्ट जान सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement