उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी महीने में जारी करेगा. यूपी बोर्ड (UP Board) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन से तैयार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board 10th-12th Results) की तारीखों का ऐलान राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जल्दी ही कर सकते हैं. यूपी बोर्ड के रिजल्ट स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने लिंक यहां होगा लाइव
यूपी बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्रों को AajTak Result पेज पर जाना होगा. फिर पेज पर दिए गए 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डाल कर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
यूपी बोर्ड जल्दी ही कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. ऐसे में स्टूडेंट्स Digilocker के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए Digilocker में लॉग इन करना होगा.
यूपी बोर्ड रिजल्ट इस साल AajTak एजुकेशन पर भी होस्ट किया जाएगा. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक की वजह से स्लो हो सकती है. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे AajTak एजुकेशन पर अपना रिजल्ट चेक करें.
> आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.
> यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
>अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सब्मिट करें.
> रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद डाउनलोड करें.
यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से चेक कर सकेंगे.
इंडिया टुडे से बात करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि रिजल्ट को अंतिम रूप देने और 31 जुलाई से पहले घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले किसी भी दिन रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें लगभग 29 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के हैं, जबकि लगभग 27 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं के शामिल हैं.
यूपी बोर्ड ने इस साल कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की हैं, इसलिए इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है. यूपी बोर्ड ने CBSE से अलग अपनी मार्किंग स्कीम तैयार की है. जिसके अनुसार 10वीं का रिजल्ट 9वीं के नंबरों के आधार पर तथा 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया है.
बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अपने रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर एक्टिव कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहा हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर रिजल्ट को तारीखों को लेकर कोई पुष्टि नहीं है.
जानकारी को मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सरकार ने बोर्ड के अधिकारियों को 31 जुलाई से पहले किसी भी तारीख को परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
रिजल्ट की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा.