UP Board UPMSP High School and Inter Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) अब कुछ ही दिनों में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. जो छात्र इस साल मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board Result 2022) चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर की जरूरत पडे़गी.
UP Board 10th Result 2022: Direct Link to Download
UP Board 12th Result 2022: Direct Link to Download
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 15 जून तक जारी किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने हरीश चंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि यूपी रिजल्ट 2022 अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड के अधिकारी का कहना है, ''परिणाम अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे. छात्रों को घबराना नहीं चाहिए और आधिकारिक नोटिस का इंतजार करना चाहिए.'' यानी रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड डेट और टाइम का नोटिस जारी कर सकता है.
UP Board 10th, 12th Results 2022 Latest Updates: Check Here
बता दें कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं के छात्र ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट एक साथ जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड लगभग 48 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी करने की तैयारी में है. रिजल्ट की तैयारियां पूरी होते ही बोर्ड की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए उम्मीदवार अभी अपना मोबाइल नंबर यहां रजिस्टर कर दें.
जिन कैंडिडेट्स ने आजतक पर रिजल्ट पाने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है, उन्हें उनके मोबाइल पर ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भेज दिया जाएगा जिसपर अपना रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट देख सकेंगे.
बोर्ड रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी होने वाले हैं. ऐसे पर aajtak.in एजुकेशन पर रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक लाइव हो गए हैं. जो भी छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे अभी इन डायरेक्ट लिंक को बुकमार्क कर लें. रिजल्ट जारी होने पर बस एक क्लिक में ही मार्कशीट पा सकेंगे. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद हैं.
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 25,25,007 कैंडिडेट उपस्थित हुए. वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 उम्मीदवार रजिस्टर हुए थे जिसमें से 22,50,742 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
स्टेप 1: आजतक एजुकेशन रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 2: अब लिस्ट में यूपी बोर्ड 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जगह पर अपना रोल नंबर दर्ज कर दें.
स्टेप 4: सब्मिट करते ही मार्कशीट सामने खुल जाएगी.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट के दिन छात्रों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए बोर्ड रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक की संभावना से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और एक ही क्लिक में मार्कशीट उपलब्ध हो जाएगी. छात्रों को सलाह है कि वे आजतक बोर्ड रिजल्ट पेज को अभी से बुकमार्क कर लें.
स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भी, रिजल्ट 15 जून को रिलीज़ होने की उम्मीद है. बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के नतीजे aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. वे सभी छात्र जो बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे अपने रिजल्ट की मदद से आजतक पर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
छात्र जारी मार्कशीट पर अपना नाम, पिता का नाम और बाकी जानकारी जरूर चेक कर लें. छात्र ऑनलाइन रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें. इस मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट जल्द ही उनके स्कूल से प्राप्त हो जाएगी.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा अब जल्द की जा सकती है. जानकारी के अनुसार, बोर्ड 15 जून तक रिजल्ट जारी कर सकता है. ऐसे में बोर्ड आज ही कोई नोटिस रिलीज़ कर सकता है.
मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अभी अपना मोबाइल नंबर आजतक एजुकेशन पर रजिस्टर करना होगा. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से एक क्लिक में ही अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
पिछले साल 2021 में, यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार कक्षा 10वीं (मैट्रिक) एग्जाम में 99.53 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि 12वीं क्लास (इंटरमीडिएट) में 97.88 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 25,25,007 कैंडिडेट उपस्थित हुए. वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 उम्मीदवार रजिस्टर हुए थे जिसमें से 22,50,742 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी है.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट SMS पर नहीं भेजे जाएंगे. छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इसके अलावा हमारी वेबसाइट aajtak.in/education पर भी 10वीं, 12वीं के नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जल्द जारी होंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत होगी. ये दोनों चीजें और अन्य जरूरी डिटेल्स छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखी हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होने से पहले अपना एडमिट कार्ड संभालकर अपने पास रख लें.
स्टेप 1: यूपी बोर्ड यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UP Board 12th Result 2022' लिंक (रिजल्ट जारी होन के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2022 जून के तीसरे सप्ताह यानी 15 जून तक घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. छात्रों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 पास करने के लिए 100 में से 33 अंक हासिल करने होंगे. कम से कम 5 विषयों में पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है. अगर छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें लगभग 23,56,971 छात्रों ने यूपी 12वीं की परीक्षा के लिए और 27,70,772 छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के प्रैक्टिकल दो फेज में आयोजित किए गए थे. पहले चरण के प्रैक्टिकल 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक चले थे जबकि दूसरे चरण के प्रैक्टिल एग्जाम 28 अप्रैल से 4 मई तक, राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित लगभग 7,200 केंद्रों पर आयोजित किए गए थे.
यूपीएमएसपी जल्द 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी करने वाला है, छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद upmsp.edu.in, upresults.nic.in, और results.upmsp.edu.in अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्रों को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 का इंतजार है. UPMSP जल्द ही रिजल्ट डेट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in पर विजिट करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत होगी, इसपर रोल नंबर और स्कूल कोड आदि डिटेल्स लिखी हैं.
क्वेश्चन पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय बोर्ड ने यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर कैंसिल कर दिया था. परीक्षा राज्य भर के 24 जिलों में रद्द कर दी गई थी.
aajtak.in
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.nic.in
यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. यूपीएमएसपी इस साल भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट छात्रों की ईमेल आईडी पर भी भेजेगा. इससे रिजल्ट जारी होने के वेबसाइट पर विजिट पर करने वाले छात्रों की संख्या कम होगी और साउट डाउन होने के चांस बहुत कम होंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2022 जून के तीसरे सप्ताह यानी 15-16 जून तक घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट की (UP Board Result Date and Time) आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. छात्रों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे, रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. इसके अलावा आजतक पर आपको यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद यहां लाइव होगा Direct Link....
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. लगभग 47 लाख स्टूडेंट्स इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं जिनके रिजल्ट जल्द जारी होंगे. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का बेसब्री का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
UP Board 10th, 12th Official website: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही छात्रों को aajtak.in पर रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा. जहां छात्र अपना रोल नंबर डालकर फटाफट अपना परिणाम देख सकेंगे.
UP Board Result 2022 Date and Time Updates: यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 15 जून, 2022 तक घोषित किया जा सकता है.
यूपी बोर्ड के छात्रों को अपने रिजल्ट 2022 का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश बोर्ड ने राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं.