Advertisement

UP Board UPMSP 12th Result 2021 Updates: 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, यहां चेक करें मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 जुलाई 2021, 4:33 PM IST

upmsp.edu.in, UPMSP UP Board 12th Result 2021 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से आजतक पर अपना रिजल्‍ट सबसे पहले चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर भी जारी किया गया है.

UPMSP UP Board 12th Result 2021 LIVE Updates, upmsp.edu.in: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. यूपी एजुकेशन बोर्ड (UPMSP) ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही छात्र अब आजतक पर सबसे तेज अपने परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक आजतक एजुकेशन पर उपलब्ध है. नीचे दिए गए लिंक्स की मदद से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

UP Board 10th Result 2021: Direct Link

UP Board 12th Result 2021: Direct Link

आजतक रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. बता दें कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. रिजल्‍ट पिछले वर्षों के रिकॉर्ड के आधार पर तैयार किए गए हैं. यूपी बोर्ड रिजल्‍ट के साथ छात्रों की मेरिट और टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं किया है. ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

UP Board 10th Result 2021 LIVE Updates: Check Here

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

आंकड़ों में देखें 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 छात्र पास हुए हैं. इन छात्रों में 14,74,317 लड़के हैं और 11,35,930 लड़किया हैं. जिनमें से 14,37,033 लड़के और 11,17,780 लड़कियां पास हुई हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 97.47 है तो वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.40 है. इसमें 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड: 12वीं में 25.54 लाख छात्र पास

Posted by :- Ajit Tiwari

12वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या
> कुल रजिस्टर्ड छात्र- 26,10,247
> कुल पास हुए छात्र- 25,54,813
> पास होने वाले छात्र (लड़के)- 14,37,033
> पास होने वाली छात्राएं (लड़कियां)- 11,17,780

4:04 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2021 Declared: 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास परसेंटेज लड़कों के मुकाबले 0.93 परसेंट ज्यादा है. इस बार 12वीं में 97.47 परसेंट लड़के पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का पास परसेंटेज 98.40 है.

3:57 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं में 97.88 परसेंट छात्र हुए पास

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस बार छात्रों का पास परसेंटेज 97.88 है.

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
Advertisement
3:50 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

Posted by :- Ajit Tiwari

UP Board 12th Result 2021 Declared: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं क्लास के लिए रजिस्टर्ड छात्र यहां क्लिक कर डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्ट में देरी

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा में देरी हुई है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का टाइम दोपहर 3.30 बजे का तय किया था. लेकिन अभी तक रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है.

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड कभी भी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. छात्र इन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें.

> aajtak.in/education/board-exam-results 
> upmsp.edu.in 
> upresults.nic.in 
> results.nic.in 
> indiaresults.com 
> examresults.net

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ ही मिनटों में जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

UP Board Result 2021 LIVE Updates: अगले कुछ मिनटों में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर और स्कूल कोड के माध्यम से चेक कर सकेंगे.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

बोर्ड के चेयरपर्सन करेंगे रिजल्ट की घोषणा

Posted by :- Ajit Tiwari

UP Board High School Result 2021, When and where to check: यूपी बोर्ड के चेयरपर्सन राकेश गर्ग 3:30 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इसके बाद छात्र aajtak.in/education/board-exam-results, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
3:05 PM (3 वर्ष पहले)

ऐसे डाउनलोड करें रोल नंबर

Posted by :- Ajit Tiwari

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: ‘know your roll number’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: Search Roll Number पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपको आपका रोल नंबर दिख जाएगा, जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्ट की हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Posted by :- Ajit Tiwari

UP Board Result 2021 LIVE Updates: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट का इंतजार खत्म, पूरी कर लें ये तैयारी

2:57 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

UPMSP Board 12th Result 2021 Live Updates: कुछ ही देर में यानी दोपहर 3.30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा. इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. इस बार कुल 56,03,813 छात्र रजिस्टर्ड हैं. इसमें से 26,09,501 छात्र 12वीं क्लास के हैं.

2:54 PM (3 वर्ष पहले)

एक साथ जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

UP Board 12th Result 2021 Live Updates: इस बार भी यूपी बोर्ड एक साथ ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. पिछले साल भी उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे एक ही दिन घोषित किए थे.

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

कैसा रहा था पिछली बार का 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

UP 10th Board Result 2020: ऐसा रहा था पिछली बार का 10वीं का रिजल्ट
कुल रजिस्टर्ड बच्चे- 27,72,656
कुल पास होने वाले बच्चे- 24,72,730
पास परसेंटेज- 83%

कुल छात्र- 14,90,814
पास होने वाले छात्र- 11,90,888
पास होने वाले छात्रों की परसेंटेज- 79.88 percent

कुल छात्राएं- 12,81,842
कुल पास होने वाली छात्राएं- 11,18,914
छात्राएं का पास परसेंटेज- 87.29%

Advertisement
2:41 PM (3 वर्ष पहले)

आजतक पर चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

छात्र आजतक पर यहां क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आजतक पर चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
2:31 PM (3 वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट...
> aajtak.in/education/board-exam-results
> upmsp.edu.in
> upresults.nic.in
> results.nic.in
> indiaresults.com
> examresults.net

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

इस बार मेरिट लिस्ट नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

UPMSP UP Board 12th Result 2021 LIVE Update: जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट
इस बार कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, जिसके बाद यूपी बोर्ड के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. ऐसे में इस वर्ष किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी और न ही टॉपर्स के नाम की लिस्ट बनाई जाएगी.

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

4 स्टेप में करें चेक रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

UP Board 12th Result 2021 LIVE Update: आधिकारिक वेबसाइट 4 स्टेप में करें चेक
स्‍टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर Intermediate Exam Result 2021 या High School Exam Result 2021 के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: रोल नंबर या रजिस्ट्रे्शन नंबर में जो भी मांगी गई हो उसे भरें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसका स्क्रीन शॉट या प्रिंट आउट भविष्य के लिए लेकर रख लें.

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: कैसे तैयार हुआ 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है. इस पद्धति के तहत 10वीं के नंबरों के आधार पर 50 परसेंट मार्क्स, 11वीं के नंबरों के आधार पर 40 परसेंट मार्क्स और 12वीं के प्री-बोर्ड के आधार पर 10 परसेंट मार्क्स को जोड़कर रिजल्ट तैयार किया गया है.

Advertisement
2:15 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक

Posted by :- Ajit Tiwari

स्‍टेप 1: यहां क्लिक कर आजतक रिजल्‍ट पेज पर जाएं.
स्‍टेप 2: यहां 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.