Advertisement

डकैतों के नाम से गांव की पहचान बदलने के लिए इस युवा ने छोड़ी बैंक की नौकरी, ऐसे UP PCS में पाई छठी रैंक

बैंक की नौकरी करते हुए पवन पटेल को लगा कि इस नौकरी से वह कुछ खास हासिल नहीं कर पाएगा. इससे उनकी अपने गांव का नाम रोशन करने की हसरत भी पूरी नहीं हो पाएगी. यह सोचकर पवन ने ढाई साल बैंक की नौकरी करने के बाद त्यागपत्र दे दिया.

UP PCS 2023: पवन पटेल ने पाई 6वीं रैंक UP PCS 2023: पवन पटेल ने पाई 6वीं रैंक
संतोष बंसल
  • चित्रकूूट ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

चित्रकूट जिले के मानिकपुर ब्लाक के ददरी गांव की पहचान किसी समय में डकैतों के नाम से होने लगी थी. गांव के लोगों को यह बात बेहद नागवार गुजरती थी. अपने इस कलंक को धोने के लिए गांव के ही महेश पटेल ने शिक्षा की ऐसी लगख जगाई कि आज इस परिवार के एक होनहार युवक ने न सिर्फ यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर अपने गांव का रोशन किया बल्कि प्रदेश में छठवां स्थान भी हासिल किया है. 

Advertisement

यह कहानी है चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र के ददरी गांव में रहने वाले  पवन पटेल की. उनके ताऊ मध्य प्रदेश के मैहर में सरकारी शिक्षक थे. उन्होंने पवन को अपने साथ रखकर उसकी शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी संभाली और उनकी देखरेख में पवन अपनी पढ़ाई लिखाई करने लगा. बेहद कुशाग्र  बुद्धि वाले पवन पटेल ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 90% से अधिक अंक हासिल किए और इसके बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक में नौकरी कर ली.

दे दिया नौकरी से इस्तीफा

बैंक की नौकरी करते हुए पवन पटेल को लगा कि इस नौकरी से वह कुछ खास हासिल नहीं कर पाएगा और अपने गांव का नाम रोशन करने की उसकी हसरत पूरी नहीं हो पाएगी. यह सोचकर पवन ने ढाई साल बैंक की नौकरी करने के बाद त्यागपत्र दे दिया और कंपटीशन की तैयारी में जुट गया. एक साल पहले पवन का सिलेक्शन पीपीएस में हो गया और वह डीएसपी के लिए चयनित हुए. पवन का सिलेक्शन जरूर हो गया था लेकिन उसके मन में अभी भी और उच्च पद हासिल करने की लालसा बनी हुई थी.

Advertisement

अपने लक्ष्य यूपी पीएससी की परीक्षा निकालने के लिए पवन ने दिल्ली में कोचिंग लेनी शुरू की और पहली बार में यूपी पीएससी का एग्जाम निकाल दिया. पवन के साथ-साथ उसके गांव की भी किस्मत जोरदार थी और पवन ने न सिर्फ यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. आज जब पवन ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है और वह एसडीएम बन गए हैं. उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. 

ताऊ के साथ रहकर की पढ़ाई

पवन की मां तारा पटेल का कहना था कि जब उनके बेटे ने बैंक की नौकरी छोड़ी तो उन्हें थोड़ा अजीब जरूर लगा. लेकिन उन्हें अपने बेटे पर विश्वास था और आज उनके बेटे ने उनका सर फख्र से ऊंचा कर दिया है. पवन पटेल के पिता केदार पटेल का कहना है कि हम किसान आदमी हैं. पवन के ताऊ उसे अपने साथ रखते थे. उन्होंने ही उसकी पढ़ाई लिखाई का जि‍म्मा संभाला था. पवन की सफलता में पूरे परिवार का हाथ है. 

आज जब पवन ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में छठवां स्थान हासिल क‍िया है तो इससे हमारे क्षेत्र में बच्चों में शिक्षा के प्रति आकर्षक और रुचि पैदा होगी. उसे देखकर बच्चे पढ़ाई में मेहनत करेंगे और तमाम अन्य युवक सफलता की एक नई कहानी लिखने का प्रयास करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement