Advertisement

UP सिपाही भर्ती रिजल्ट के बाद अब ये मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी, ट्रेंड कर रहा 'भर्ती बोर्ड' हैशटैग

UP Police Constable Result 2023 Merit list: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 13 मार्च को कुल 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी की थी. अब अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर सिपाही भर्ती रिजल्ट के स्कोरकार्ड और दूसरी मेरिट लिस्ट की मांग कर रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

UP Police Constable Result 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी दूसरी मेरिट लिस्ट और उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी करने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर हैशटैग 'भर्ती बोर्ड' ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ करीब 38 हजार से अधिक पोस्ट किए जा चुके हैं. 

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 13 मार्च को कुल 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी की थी. जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार, जनरल कैटेगरी में 24102 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसी तरह EWS कैटेगरी में 6024, OBC में 16264, SC में 12650 और ST कैटेगरी में 1204 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. अब अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम का स्कोरकार्ड और दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इन मांगों को लेकर 'एक्स' पर #भर्ती बोर्ड, #UPP_SCORE_CARD और #UPP_WATING_LIST काफी ट्रेंड हो रहे हैं. अभ्यर्थी, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर क्या हैं मांगें?

यूपी सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अभ्यर्थियों की दो मांगें इस तरह हैं-
1. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 में चयनित अभ्यर्थियों में से कुछ अभ्यर्थियों के मेडिकल में फेल होने जाने और कुछ अभ्यर्थियों के अन्य पद पर चयन न होने से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लगभग 8 से 10 हजार पद खाली रह जाएंगे तो उन पदों के लिए भर्ती बोर्ड कृपया करके दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करे.
2. सभी अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड जारी किए जाएं ताकि परीक्षा में उपस्थित हुए सभी अभ्यर्थियों को अपने ओवरऑल मार्क्स और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स का पता चल सके.

Advertisement

 

 

 

 

 

 

एक एक्स यूजर ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल नॉर्मलाइजेशन पर भी सवाल उठाया है. यूजर अनूप चक्रवर्ती ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'ये नॉर्मलाइजेशन गलत हुआ है अगर नॉर्मलाइजेशन में नंबर किसी के बढ़ रहे हैं तो बढ़ाएं कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन किसी बच्चे की मेहनत से लिए हुए नंबर को काटने का आपको यह अधिकार नहीं है. मैं अपील करता भर्ती बोर्ड और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस नॉर्मलाइजेशन पर पुनः विचार करें.'

मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध
जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. 

चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें-

Steps to Check UP Police Constable Result 2024: मेरिट लिस्ट कैसे देखें?
स्टेप 1: UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – uppbpb.gov.in
स्टेप 2: "सिपाही भर्ती 2024 मेरिट लिस्ट" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड और प्रिंट करें.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट अभी चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक कर सकते हैं-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement