
UPMSP UP Board 10th and 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अगले सप्ताह में कभी भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम जारी कर सकता है. इंडिया टुडे से बात करते हुए, यूपी बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने पुष्टि की है कि यूपी बोर्ड परिणाम 2022 अगले सप्ताह घोषित किए जाएंगे. उम्मीद है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 जून 2022 तक घोषित किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी चेक किए जा सकते हैं.
UP Board Result 2022 LIVE Updates: Check Here
47 लाख से ज्यादा छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 का इंतजार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल राज्य में यूपी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि इनमें से 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ही यूपी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे. परीक्षाओं के पहले दिन, कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए 4.1 लाख छात्र हिंदी की परीक्षा से चूक गए थे.
UP Board 10th Result 2022: Direct Link to Download
UP Board 12th Result 2022: Direct Link to Download
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं UP Board Result 2022
डिजिलॉकर में ऐसे सेव रखें अपनी मार्क्सशीट
इस डॉक्यूमेंट के बिना चेक नहीं कर पाएंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट जल्द जारी होंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत होगी. ये दोनों चीजें और अन्य जरूरी डिटेल्स छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखी हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होने से पहले अपना एडमिट कार्ड संभालकर अपने पास रख लें.