उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा कर दी है. जानकारी के अनुसार, UPMSP 12वीं का रिजल्ट आज 31 जुलाई दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाएगा.
रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे. 12वीं में रजिस्टर्ड लगभग 26 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और आजतक एजुकेशन पर लाइव हो जाएगा.
शिक्षा विभाग ने माना है कि 12वीं के नंबर हायर एजुकेशन में एडमिशन पाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए जाे स्टूडेंट भी अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए ऑप्शनल एग्जाम देने का मौका होगा.
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक रिजल्ट पेज पर जाएं.
स्टेप 2: यहां 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. अधिकांश बोर्ड अपनी परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं और रिजल्ट पिछले रिकॉर्ड के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसी कारण इस वर्ष रिजल्ट में काफी बदलाव भी हैं. रिजल्ट के साथ मेरिट और टॉपर्स जारी नहीं किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ ही इसे सबसे पहले आजतक एजुकेशन पर रिलीज़ किया जाएगा. अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्रों को AajTak Result पेज पर जाना होगा और 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा के लिए बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है.
इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. 12वीं का रोल नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसकी जाानकारी यहां देखें
परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के रोल नंबर 10 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिए थे मगर 12वीं के रोल नंबर अभी तक जारी नहीं किए गए हैं.
इस साल, यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य स्टेट बोर्ड और CBSE, CISCE की तरह एक नए फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इस साल पहली बार परीक्षा आयोजित किए बिना रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सबसे पहले आजतक पर चेक कर पाएंगे. AajTak एजुकेशन पर 12वीं के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो गया है. इसी पेज पर छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अपने रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है मगर 12वीं के छात्रों के रोल नंबर ऑनलाइन जारी नहीं किए गए हैं. 12वीं के स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क कर फौरन अपना रोल नंबर पता कर लें.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल कर नोटिफिकेशन सेक्शन पर पहुंचें.
स्टेप 3: अब इंटरमीडिएट रोल नंबर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नये पेज पर मांगी गई जानकारियां भरें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे सेव कर लें.
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक रिजल्ट पेज पर जाएं.
स्टेप 2: यहां 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का उपयोग करके यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट indiaresults.com और examresults.net पर भी जारी किया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट का लिंक सबसे पहले AajTak एजुकेशन पर रिलीज़ होगा. छात्र दिए गए लिंक पर अपना रिजल्ट सबसे पहले और आसानी से चेक कर सकेंगे.
छात्रों को अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर की मदद से चेक करना होगा. 12वीं के छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं.
पूरी जानकारी यहां देखें
चूंकि परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं, इसलिए इस वर्ष मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड ने स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है. यूपी बोर्ड ने CBSE से अलग अपनी मार्किंग स्कीम तैयार की है.
इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से लगभग 29 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10 के हैं जबकि लगभग 27 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 12 के हैं. बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर तैयार किया है.
यूपी बोर्ड इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट AajTak एजुकेशन पर होस्ट करने वाला है. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आजतक एजुकेशन के रिजल्ट पेज पर जाना होगा और अपने रोल नंबर की मदद से इस पेज पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट डाउनलोड करना होगा.
2020 में पहली बार यूपी बोर्ड ने छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया था. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि COVID-19 महामारी के कारण मार्कशीट को प्रिंट करना मुश्किल था, इसलिए छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया गया था. बाद में, जब COVID-19 की स्थिति में सुधार हुआ, तब छात्रों को मार्कशीट की फिजिकल कॉपी बांटी गई थीं.
जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
इस साल, यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य स्टेट बोर्ड और CBSE, CISCE की तरह एक नए फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इस साल पहली बार परीक्षा आयोजित किए बिना रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे. 12वीं में रजिस्टर्ड लगभग 26 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और आजतक एजुकेशन पर लाइव हो जाएगा.