
UPSSSC PET 2022 Common Cutoff: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित यूपी प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी जिसमें राज्य के 34 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. एग्जाम सेंटर्स को लेकर हुई परेशानी की शिकायतें कई छात्रों ने आयोग से की थीं. अब छात्र परीक्षा के रिजल्ट में एक कॉमन कट-ऑफ की मांग कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि क्या है स्टूडेंट्स की मांग
क्या है UPSSSC का पैटर्न
UPSSSC के पैटर्न के अनुसार, किसी भी कैंडिडेट को यूपी पीईटी परीक्षा में फेल नहीं किया जाता और सभी के स्कोरकार्ड जारी किए जाते हैं. इसके बाद राज्य सरकार में निकली अलग-अलग भर्तियों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं जिसमें निर्धारित स्कोर वाले कैंडिडेट्स की अप्लाई कर सकते हैं. इन कैंडिडेट्स के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके आधार पर फाइनल भर्ती की जाती है.
क्या है उम्मीदवारों की मांग
उम्मीदवार UP PET परीक्षा के लिए एक कॉमन कट-ऑफ की मांग कर रहे हैं. जैसे UPTET परीक्षा में एक कट-ऑफ निर्धारित कर दिया जाता है जिससे कम स्कोर वाले उम्मीदवार डिस्क्वालिफाई हो जाते हैं. UP PET रिजल्ट में कोई कट-ऑफ तय नहीं किया जाता. छात्रों का कहना है कि इससे टॉप स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को ही हर भर्ती में शामिल होने का मौका मिलता है जबकि अन्य को मौका नहीं मिलता.
ट्विटर पर उठी मांग
बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ट्विटर पर #UPPET_COMMON_CUTTOFF हैशटैग के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आयोग को टैग कर रहे हैं. बता दें कि परीक्षा के रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी होने वाले हैं. कोई भी अपडेट उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर मिलेगा.