
UPSC CDS 2 Result 2021 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के लिए यूपीएससी सीडीएस 2 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
योग्य उम्मीदवारों को (i) ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में 116वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) और (ii) ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई, 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन वूमेन (नॉन- टेक्निकल) के लिए एंट्री मिलेगी. कोर्स ,अक्टूबर, 2022 में शुरू हो रहा है. कुल 214 उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट में क्वालीफाई घोषित किया गया है. इनमें 139 पुरुष उम्मीदवार और 75 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSC CDS 2 Result 2021 for OTA: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें यूपीएससी रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर What's New सेक्शन में 'Final Result: Combined Defence Services Examination (II), 2021 (OTA)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां फाइनल रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: अपना रोल नंबर चेक करें, पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC CDS 2 Result 2021 Direct link for OTA
बता दें कि उम्मीदवारों के मार्क्स फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार 30 दिनों तक अपने मार्क्स चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.