Advertisement

UPSC CSE 2021 Result: यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्‍ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्‍ट

UPSC Civil Service Final Result 2021: टॉप पोजिशंस पर इस बार लड़कियों ने कब्‍जा किया है. पहली रैंक पर श्रुति शर्मा रही हैं, जबकि दूसरे और तीसरे स्‍थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही हैं. टॉप 10 टॉपर्स की लिस्‍ट यहां देखें.

UPSC CSE Final Result 2021: UPSC CSE Final Result 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • टॉप 3 पोजिशंस पर लड़कियां
  • कुल 685 कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई

UPSC Civil Service Final Result 2021: संघ लोक सेवा आयो‍ग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (CSE) 2021 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. कुल 685 कैंडिडेट्स परीक्षा में पास हुए हैं. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं, वह फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर एग्‍जाम रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPSC CSE Result 2021: Direct Link to Check

Advertisement

बता दें कि टॉप पोजिशंस पर इस बार लड़कियों ने कब्‍जा किया है. पहली रैंक पर श्रुति शर्मा रही हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्‍थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही हैं. टॉप 10 टॉपर्स की लिस्‍ट यहां देखें.

  • श्रुति शर्मा
  • अंकिता अग्रवाल
  • गामिनी सिंगला
  • ऐश्वर्या वर्मा
  • उत्कर्ष द्विवेदी
  • यक्ष चौधरी
  • सम्यक स जैन
  • इशिता राठी
  • प्रीतम कुमार
  • हरकीरत सिंह रंधावा

एग्‍जाम के रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं. वे सभी उम्‍मीदवार जो मेन्‍स एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए थे और इंटरव्‍यू में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर विजिट करें. उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट की pdf फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करना होगा. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट में चेक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement