UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी, चौथी और पांचवीं रैंक क्रमश: पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रुहानी हैं. इस साल कुल 1016 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 347 जनरल कैटेगिरी से, 115 ईडब्ल्यूएस से, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैटेगरी से हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स (UPSC Toppers) की सक्सेस स्टोरी सामने आ रही हैं. कामयाबी की इन कहानियों में उम्मीदवारों का त्याग, तपस्या और संघर्ष साफ झलक रहा है जिसकी बदौलत आज उन्होंने अपने एक सपने को सच कर दिखाया है.
बुलंदशहर के पवन कुमार ने क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम
मेहनत और लगन हो तो मंजिलें दूर नहीं होती. बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया. तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास की है. यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके उन्होंने बुलंदशहर जनपद के नाम के साथ-साथ अपने परिवार गांव का नाम रोशन किया है. पवन का घर कच्चा है, बल्ली के सहारे तिरपाल की छत टंगी है, उसी के नीचे घास काटने की मशीन और पशु भी बंधे हैं. बावजूद इसके आज पूरे प्रदेश में पवन कुमार की कामयाबी का डंका बज रहा है, वह युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं.
यूपीएससी 2023 की परीक्षा मे नागपुर के सुरेश ने ऑल इंडिया 658 रैंक हासिल की है. सुरेश ने बताया कि यह उनका छठा अटेंप्ट था और यही पहला ऐसा अटेंप्ट था जिसमें उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू क्लियर किया. कमाल की बात यह है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सुरेश ने कहां से भी कोचिंग नहीं ली है. आइए जानते हैें उनका टाइमटेबल क्या था.
ये भी पढ़ें: तिरपाल की छत, कच्चा मकान मगर इरादा पक्का... पवन ने इन हालातों में फोड़ डाला
पवन कुमार ने यूपीएससी में 239वीं रैंक हासिल की है. उनके घर में बिजली का कनेक्शन तो है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का आभाव है. घर मे अन्य कोई सुख-सुविधा आधुनिक नहीं है. छत भी तिरपाल और पॉलिथीन की है. आज भी पवन की मां और बहन जंगल से लकड़ी लाकर चूल्हे पर रोटी और सब्जी बना रही हैं. हालांकि उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन घर में है लेकिन परिवार को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए पैसा जुटाने में मुश्किल होती है. इसलिए लकड़ियों और उपलों से चूल्हा जलता है.
ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले दुनिया में नहीं रही मां, लेकिन बेटे ने निभाया वादा, भावुक कर देगी UPSC AIR 2 टॉपर अनिमेष की कहानी
एनआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के दौरान अनिमेष ने 2022 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने बिना फुल टाइम कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की है. वे रोजाना 6 से 7 घंटे यूपीएससी की प्रिपरेशन करते थे. यही वह समय था जब अनिमेष की मां को टर्मिनल कैंसर से जूझ रही थीं. अनिमेष ने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर कर लिया था. अब अनिमेष कामयाबी से सिर्फ एक कदम दूर थे.
UPSC Topper AIR-2 Interview: ओडिशा के रहने वाले अनिमेष प्रधान ने यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2023 क्रैक कर पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. अनिमेष ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे, तब (जनवरी में) उनकी मां का निधन हो गया था.
यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य ने टॉप किया है. वहीं, परीक्षा में गोरखपुर की नौशीन ने 9वीं रैंक हासिल की है. आज अपनी इस उपलब्धि पर नौशीन बेहद खुश हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद जैसे ही लोगों को पता चला कि नौशीन ने नौवीं रैंक हासिल की है, उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. aajtak.in से बातचीत कर नौशीन ने बताय़ा कि उन्होंने इस एग्जाम के लिए दिन रात एक करके पढ़ाई की है और आज उनकी मेहनत रंग लाई है.
यूपीएससी में 178वीं रैंक हासिल करने वाली कुहू गर्ग से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या क्रिकेट की वजह से बाकी सभी खेल खराब हो रहे हैं? क्या क्रिकेट को एक इंडस्ट्री बना दिया जाए? इसके जवाब में कुहू ने कहा कि क्रिकेट किसी भी खेल को प्रभावित नहीं कर रहा है, बल्कि क्रिकेट देश में अच्छा होता जा रहा है और बाकी खेल भी बेहतर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देश की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने UPSC में भी गाड़ दिए सफलता के झंडे, हासिल की 178वीं रैंक; पिता रहे चुके हैं
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 178वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता हासिल की है. कुहू बैडमिंटन में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. 56 ऑल इंडिया मेडल्स और 18 इंटरनेशनल मेडल्स कुहू के नाम हैं. उनका बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स में टॉप इंटरनेशनल रैंक 34 और देश में मिक्स डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 है.
UPSC Result 2024: ऑल इंडिया रैंक 506वीं हासिल करने वाली कंचन गोहिल गुजरात के गीर सोमनाथ के कोडिनार की रहने वाली हैं. कंचन का यह दूसरा अटेंप्ट था. वह साल 2022 में प्रिलिम्स पास नहीं कर पाईं थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2023 में यूपीएससी क्लियर करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी और इस बार कंचन ने ऑल इंडिया रैंक 506 हासिल कर किसान पिता का नाम रोशन कर दिया. कंचन की माता दूधी बेन ने कहा कि बेटी ने नाम रोशन किया है, जो ख्वाब देखा वो पूरा हुआ है, जिसकी खुशी है.
ये भी पढ़ें: पिता के मौत के बाद भी नहीं टूटे हौसले... नोएडा की रहने वाली वर्धा ने UPSC में हासिल की 18वीं रैंक
उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली वर्धा खान ने यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की है. वर्धा की शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज से हुआ है. 2015 में वर्धा के पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद वर्धा अपनी मां अफसर जहां के साथ नोएडा शिफ्ट हो गई. वर्धा की मां अफसर जहां केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाती हैं.
बता दें कि साल 2023 की यूपीएससी परीक्षा के जरिये आईएएस, आईपीएस समेत दूसरी सर्विसेज में 1143 पदों भरे जाने थे. इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200, आईएफएस के 37 के पद थे. अप्रैल को इंटरव्यू राउंड खत्म हो गया था जिसमें बाद 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है.
यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में एक हजार 16 कैंडिडेट पास हुए हैं. इनमें से 347, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 303, अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 165 और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के 86 कैंडिडेट्स हैं. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.
यूपीएससी सीएसई 2023 की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने वाली नौशीन ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की है साथ ही जामिया से ही यूपीएससी की फ्री कोचिंग भी ली है. आज अपनी इस उपलब्धि पर नौशीन बेहद खुश हैं.
पिछले कुछ सालों से यूपीएससी परीक्षा में लड़कियां टॉप पर रही हैं, लेकिन इस साल लड़कों ने बाजी मारी है. साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्ष में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है.
संघ लोक सेवा आयोग आज, 16 अप्रैल को यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे घोषित कर सकता है. इसके लिए इंटरव्यू दे चुके कैंडिडेट्स को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए aajtak.in के साथ बने रहें.
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
बता दें कि हर साल वैकेंसीज की संख्या अलग-अलग होती है. 2005 में 457 वैकेंसी थीं तो वहीं 2014 में बढ़कर 1364 हो गईं. वहीं एग्जाम देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी. UPSC हर साल वैकेंसी के हिसाब से ही मेंस एग्जाम और इंटरव्यू देने वालों की संख्या तय करता है. जैसे 100 पोस्ट की वैकेंसी है. तो तकरीबन इसके 12 -13 गुना लोग मेन एग्जाम लिखने के लिए चुने जाते हैं. इसके बाद करीब 250 लोग इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं. इनमें से फिर फाइनल रैंक की लिस्ट के लिए लोग चुने जाते हैं. ध्यान रहे कि ये सिर्फ एक उदाहरण है.
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है. इसमें ग्रुप ए सर्विसेज में इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS), इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विस , इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इनकम टैक्स वाली पोस्ट्स), इंडियन रेलवे सर्विस (IRTS और IRPS) और इंडियन इनफार्मेशन सर्विस (IIS) जैसी सर्विसेज आती हैं. वहीं ग्रुप बी में आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस, पुडुचेरी सिविल सर्विस, दिल्ली एंड अंडमान निकोबार आइलैंड सिविल और पुलिस सर्विस जैसी सर्विस आती हैं.
यूपीएससी में कुल मिलाकर 24 सर्विसेज होती हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का चयन होता है. ये दो कैटेगरी में बांटी जाती है पहली है ऑल इंडिया सर्विसेज. इस सर्विस में IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज) और IPS (इंडियन पुलिस सर्विसेज) भी आती हैं. इनमें जो लोग चयनित होते हैं, उनको राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का कैडर दिया जाता है. फिर दूसरे नंबर पर होती हैं सेंट्रल सर्विसेज जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विसेज होती हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस 2022 परीक्षा में इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने पूरे देश में पहला स्थान पाया था. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा पास की थी. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
सिविल सर्विस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी विभिन्न सरकारी विभागों में 1,105 पदों पर भर्ती होगी. इस फाइनल रिजल्ट में सफल घोषित उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती की जाएगी.
एक बार दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स और aajtak.in पर भी देख सकेंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट aajtak.in, upmsp.edu.in, upresults.nic.in और result.upmsp.edu.in. वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के बाद अगर आपको लगता है कि आपके अंकों में कोई त्रुटि है, तो आप स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपके उत्तर पत्र की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके अंकों को अपडेट किया जाएगा.
दरअसल, प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी डीएएफ फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन डीएएफ भरना होता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दोनों फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए. डीएएफ 1 की पूरी इन्फॉर्मेशन इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है. इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी से इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जाते हैं.
बता दें, हर साल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. इन तीनों चरणों को क्लियर करने वाले अभ्यर्थी ही यूपीएससी में चयनित माने जाते हैं.
पिछले साल यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट 23 मई को जारी किया था. इसमें कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. यूपीएससी परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की थी. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे थे.
यूपीएससी CSE 2023 प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी और सीएसई मुख्य यूपीएससी परीक्षा 15 सितंबर, 2023 से पांच दिनों के लिए आयोजित की गई थी. मेन्स एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इन कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 4 जनवरी से 9 अप्रैल, 2024 के बीच आयोजित किया गया था. इंटरव्यू राउंड दे चुके कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
बता दें कि यूपीएससी परीक्षा देने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है. वहीं, अधिकतम आयु इसपर निर्भर करती है कि आप किस श्रेणी के कैंडिडेट हैं. जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
साल 2022 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की थी. जिसमें इशिता किशोर के अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रही थीं.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) 2023 में लगभग 13 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से करीब 15 हजार उम्मीदवार (कुल 14,624) यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे. इस परीक्षा के जरिये आयोग 1,105 रिक्तियों को भरेगा.
नतीजे जारी होने के बाद ऐसे चेक करें अपना परिणाम:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम (UPSC CSE Final Result 2023) आज जारी कर सकता है. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए aajtak.in से जुड़े रहें.