Advertisement

UPTET Result 2021 Date Released: यूपीटीईटी रिजल्‍ट 08 अप्रैल को होंगे जारी, यहां कर पाएंगे चेक

UPTET Result 2021 @updeled.gov.in: परीक्षा की फाइनल आंसर की 07 अप्रैल को रिलीज़ होगी जिसके बाद 08 अप्रैल को रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.

UPTET Result 2021 Date: UPTET Result 2021 Date:
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • 07 अप्रैल को मिलेगी फाइनल आंसर की
  • रोल नंबर से चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

UPTET Result 2021 @updeled.gov.in, Sarkari Result 2022: यूपीटीईटी (UPTET 2021) परीक्षा के रिजल्‍ट 08 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा की फाइनल आंसर की 07 अप्रैल को रिलीज़ होगी जिसके बाद 08 अप्रैल को रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.

Advertisement

UPTET Result 2021 LIVE: Check Direct Link

एग्‍जाम रेगुलेरिटी अथॉरिटी की वेबसाइट पर आंसर की 07 अप्रैल को अपलोड कर दी जाएगी. पहले घोषित कार्यक्रम के तहत परीक्षा का रिजल्‍ट 25 फरवरी को जारी होना था मगर राज्‍य विधानसभा चुनावों के चलते रिजल्‍ट स्‍थगित कर दिया गया. परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी मगर पेपर लीक के चलते 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई.

इस वर्ष की UPTET 2022  परीक्षा में कुल 10,73,302 उम्मीदवार प्राथमिक स्तर की परीक्षा (पेपर 1) में शामिल हुए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर (पेपर 2) के लिए कुल 7,48,810 उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं. सभी उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट शुक्रवार को जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार राज्‍य शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के पात्र हो जाएंगे.

उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे. कैंडिडेट्स को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. यूपीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता को अब 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है. एक बाद परीक्षा क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार जीवन भर राज्‍य शिक्षक भर्ती में शामिल होने के पात्र होंगे.

Advertisement

रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement