Advertisement

Uttar Pradesh Constable Exam: खत्म होने वाला है इंतजार, जल्द आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,जन्म तिथि और प्रश्न पत्रिका क्रमांक से लॉग इन करके अपनी फाइनल की9 नवंबर तक देख सकेंगे. भर्ती बोर्ड ने साफ किया है कि यह अंतिम उत्तर कुंजी है. अब इसके बाद किसी भी सवाल और उसके उत्तर पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति ना तो स्वीकार की जाएगी और ना ही विचार किया जाएगा.

UP Police Constable Result 2024 UP Police Constable Result 2024
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने बीते अगस्त महीने में 5 दिन में 10 पालियो में हुई 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जल्द ही भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. 

Advertisement

बीते फरवरी महीने में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने 23/ 24/ 25 और 30/ 31 अगस्त को कुल 10 पालियो में 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा ली थी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने लंबी प्रक्रिया के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इससे पहले भर्ती बोर्ड ने बीते 11 सितंबर से 19 सितंबर तक अभ्यर्थियों से परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आपत्ति आमंत्रित की थी. जिस पर भर्ती बोर्ड की तरफ से गठित की गई विशेषज्ञ की टीमों ने कुल 10 पालियो में 70 सवालों की आपत्ति सही मानी है.  

भर्ती बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर जारी किए गए आदेश के अनुसार 70 सवालों में 25 सवाल ऐसे थे जिनके उत्तर विकल्प में गड़बड़ी थी लिहाजा उन 25 सवालों को कैंसिल किया गया है. इन 25 सवालों के नंबरों को इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर हुई पवन कुमार अग्रहरी बनाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की याचिका के निस्तारण में दिए गए निर्देश के अनुसार किया जाएगा. वही बोर्ड ने माना परीक्षा में 29 सवाल ऐसे थे जिनमें एक से अधिक विकल्प सही थे. इस संबंध में बोर्ड ने निर्णय लिया है कि जिन अभ्यर्थियों ने सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भी भरा है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक दिए जाएंगे. वही 16 सवालों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन भी किया गया है. 

Advertisement

भर्ती बोर्ड ने साफ निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,जन्म तिथि और प्रश्न पत्रिका क्रमांक से लॉग इन करेंगे जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी अपनी अंतिम कुंजी 9 नवंबर तक देख सकेंगे. भर्ती बोर्ड ने साफ किया है कि यह अंतिम उत्तर कुंजी है. अब इसके बाद किसी भी सवाल और उसके उत्तर पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति ना तो स्वीकार की जाएगी और ना ही विचार किया जाएगा. 

इस प्रक्रिया के बाद भर्ती बोर्ड उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक दक्षता टेस्ट देने वालों की लिस्ट जारी करेगा. माना जा रहा है कि भर्ती बोर्ड 15 नवंबर से पहले सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा.

रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?

स्टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2: होमपेज पर दिखाई देने वाले हाइलाइट किए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: कांस्टेबल रिजल्ट के लिए लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें.

स्टेप 4: कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन डिटेल भरनी होंगी.

स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा और उसे डाउनलोड किया जा सकता है.

लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद, चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक मापतौल परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) आयोजित किया जाएगा. आइए जानते हैं फिजिकल टेस्ट के लिए किन मापदंडो को तय किया गया है.

  • पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए, और सीना बिना फुलाए 79 सेमी तथा फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए.
  • एससी वर्ग के पुरुषों के लिए ऊंचाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी व फुलाकर 82 सेमी आवश्यक है.
  • महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए यह माप 147 सेमी निर्धारित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement