Advertisement

WB Madrasah Board Result 2024 OUT: इस Direct Link पर चेक करें पश्चिम बंगाल HM, आलिम और फाजिल बोर्ड रिजल्ट

WB Madrasah Board Result 2024 Declared: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने आज उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैैं. छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.wbbme.org पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

WB Madrasah Board Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (WBBME) ने आज, 3 मई, 2024 को मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं. मदरसा बोर्ड ने उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए. छात्र, WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org और results.wbbme.org पर अपना रिजल्ट (WB Madrasah Board Result 2024) चेक कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड रिजल्ट ने दोपहर 2.00 बजे रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया. जहां स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

WB Madrasah Board Result 2024: यहां देखें तरीका 
स्टेप 1: सबसे पहले WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org या results.wbbme.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध 'WB Madrasah Board Result 2024 - हाई मदरसा, आलिम, फाजिल' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा जहां स्टूडेंट्स को रोल नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

WBBME Alim result 2024 Direct Link

WBBME Fazil result 2024 Direct Link

WBBME HM result 2024 Direct Link

बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 2 मई को पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. WBBSE माध्यमिक 2024 का पास प्रतिशत 86.31% रहा है. इस वर्ष डब्ल्यूबी माध्यमिक 2024 पास प्रतिशत में 0.16% का सुधार हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement