Advertisement

इन 7 फैक्‍ट को जानकर हैरान रह जाएंगे आप



1. लियोनार्डो द विंची एक ही वक्‍त पर अपने एक हाथ से लिखते थे तो दूसरे से स्‍केच बनाते थे.
2. डॉ सुई ने green egg and ham को प्रकाशक से शर्त जीतने के लिए लिखा था. शर्त यह थी कि कोई किताब 50 शब्‍दों में पूरी नहीं की जा सकती
3. रूस में 2011 से पहले बियर को महल कोल्‍ड ड्रिंक का दर्जा मिल रखा था.
4. कॉक्रोच बिना सिर के भी हफ्तों जिंदा रह सकता है.
5. डोनॉल्‍ड डक कॉमिक्‍स फिनलैंड में बैन है, इसकी वजह है डोनॉल्‍ड डक का पैंट नहीं पहनना .
6. हमारे शरीर में आंखें हैं जो जन्‍म के बाद से लेकर कभी नहीं बदलती हैं.
7. 1386 में एक सुअर को बच्‍चे की मौत के लिए दोषी पाते हुए सरेआम फांसी दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement