क्‍या आप जानते हैं कि चीटियां मांसाहारी होती हैं ?

क्‍या चीटियों का भी कोई राज्‍य होता है? हां क्‍यों नहीं चीटियों के भी अपने शहर होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे हमारी तरह ही छोटी-छोटी बस्‍तियां बनाकर रहती है. जानें चीटियों के बारे में ऐसे ही 10 रोचक फैक्‍ट:

Advertisement
ant ant

क्‍या चीटियों का भी कोई राज्‍य होता है? हां क्‍यों नहीं चीटियों के भी अपने शहर होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे हमारी तरह ही छोटी-छोटी बस्‍तियां बनाकर रहती है. जानें चीटियों के बारे में ऐसे ही 10 रोचक फैक्‍ट:

1. दुनिया मे अबतक लगभग चीटियों की दो हजार से ज्‍यादा प्रजातियां है.

2. सबसे बड़ी चीटी अफ्रीका में पाई जाती है, जिसकी लंबाई तीन सेंटीमीटर त‍क होती है.

Advertisement

3. हर प्रजाति की चीटियों की अपनी सीमाएं होती हैं, जो एक-दूसरे पर हमला भी करती हैं.

4. चीटियों के अपने महल भी होते हैं, जो तीन फुट तक ऊंचे होते हैं.

5. चीटियों की कई प्रजातियां खूंखार भी होती हैं. ऐसी प्रजाति की चींटी मध्‍य अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण एशिया में पाई जाती हैं.

6. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच हैं कि चीटियां मांसा‍हारी भी होती है.

7. यह चीटियां लाखों की संख्‍या में अपने शिकार की तलाश में निकलती हैं, जब शिकार चंगुल में फंस जाता है तो उसका मांस खा जाती है.

8. चीटियों में एक खास गुण होता हैं जिसके चलते वे अपने शरीर से छोड़ी गई गंध के जरिए अपने पुराने बिल में वापस भी जा सकती है.

9. चीटियां अपने शरीर के भार से 50 गुना अधिक भार उठा सकती हैं.

Advertisement

10. ऊंचाई से गिरकर ऊपर चढ़ना इनकी खासियत होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement