Advertisement

फीस बढ़ाने पर नोएडा के 17 स्कूलों पर एक लाख तक जुर्माना, ये हैं स्कूल

नोएडा प्रशासन ने पेरेंट्स से ज्यादा फीस वसूलने के मामले में 17 प्राइवेट स्कूलों पर 8.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा है कि एक लाख रुपये का सबसे अधिक जुर्माना नोएडा के जागरण पब्लिक स्कूल पर लगाया गया है. ये हैं बाकी स्कूल.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

नोएडा प्रशासन ने पेरेंट्स से ज्यादा फीस वसूलने के मामले में 17 प्राइवेट स्कूलों पर 8.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा है कि एक लाख रुपये का सबसे अधिक जुर्माना नोएडा के जागरण पब्लिक स्कूल पर लगाया गया है. ये हैं बाकी स्कूल

Advertisement

इन आठ स्कूलों पर 75,000 रुपये जुर्माना

सीएलएम पब्ल‍िक स्कूल

गगल पब्लिक स्कूल

ग्रेटर हाइट्स पब्ल‍िक स्कूल

धर्म पब्ल‍िक स्कूल

ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल

श्री रविशंकर विद्या मंदिर

कार्ल ह्यूबर

एसडी पब्लिक स्कूल इन भंगेल

प्रशासन ने अपने बयान में कहा है कि सभी 17 स्कूलों पर कुल 8.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. ये जुर्माना District Fees Regulatory Committee के एक फैसले के बाद लगाया गया है. यह कमेटी उत्तर प्रदेश फीस रेगुलेशन एक्ट फॉर सेल्फ फाइनेंश्ड स्कूल्स 2018 के प्रावधानों के तहत बनाई गई है.

इन स्कूलों की जुर्माना रा‍शि भी जानें

नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल को 50,000 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा गया है. वहीं रामाग्या पब्लिक स्कूल को 20,000 रुपये जुर्माना देना है. इसके अलावा छह स्कूलों रॉकवुड, जीडी गोयनका, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एसेंट इंटरनेशनल, एपीजे इंटरनेशनल और रेयान इंटरनेशनल पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. बता दें कि तमाम अभिभावकों की ओर से निजी स्कूलों में जबरन फीस वसूली की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2018 में सभी जिलों से ऐसे मामलों का संज्ञान लेने के लिए एक फीस नियामक समिति गठित करने को कहा था. इसी समिति ने ये फैसला लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement