Advertisement

20 साल के लड़के ने बनाई ऐसी डिवाइस, जिससे बाहर से भी कर सकेंगे बिजली कंट्रोल

20 साल के रोशन गुप्ता ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिसकी मदद से आप घर की बिजली को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

कई बार हम घर से बाहर निकलते बिजली बंद करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से बिजली बेफिजूल में बर्बाद तो होती ही है, साथ ही बिल भी काफी आ जाता है. वहीं यूपी के मऊ जिले में रहने वाले 20 साल के रोशन गुप्ता ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिसकी मदद से आप घर की बिजली को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement

इस डिवाइस का नाम 'होम ऑटोमेशन डिवाइस' रखा गया है. रोशन गुप्ता कितने टैलेंटिड हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस डिवाइस को सिर्फ तीन दिनोंं में बना दिया.

पोटैटोमैन के नाम से फेमस हुए ये शख्स, आज ऐसे कमाते हैं करोड़ों रुपये

पिता चलाते हैं छोटी सी दुकान

ये कहना गलत नहीं होगा कि गांव के कोने-कोने में टैलेंटिड बच्चों की कोई कमी नहीं है. वहीं रोशन पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं और हमेशा से ही कुछ करने की चाहत रखते हैं. बता दें, रोशन की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उनके पिता बिजली के रिपेयर की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं.

बीटेक करना चाहते थे रोशन

रोशन बीटेक करना चाहते थे. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वह बीटेक नहीं कर पाए लेकिन पॉलिटेक्निक यानी डिप्लोमा इंजिनियरिंग में दाखिला लिया. जिसके बाद वह यहां काफी कुछ सीखने लगे.

Advertisement

इस वजह से कैब ड्राइवर ने दान मांगकर गांव में बनवा दिया अस्पताल

ऐसे आया डिवाइस बनाने का आइडिया

रोशन ने स्कूल के दौरान कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखा था. फिर कॉलेज में उन्होंने सीनियर्स को प्रॉजेक्ट में ब्लूटूथ के जरिए पावर कंट्रोल करते हुए देखा. उन्होंने देखा कि सीनियर्स अपने प्रॉजेक्ट में ब्लूटूथ के जरिए कई चीजों को अपने कंट्रोल में कर रहे थे. फिर इसे देखकर उन्हें लगा कि वह भी ऐसा कुछ कर सकते हैं. जिसके बाद उनके मन में एक ऐसी डिवाइस बनाने का आइडिया आया जिससे घर की बिजली को कहीं से भी ऑन और ऑफ किया जा सकता है.

14 की उम्र में छोड़ दी थी पढ़ाई, फिर ये काम कर हुई पूरे देश में फेमस

रोशन ने इस डिवाइस को बनाने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में और पढ़ाई की. जिसके बाद डिवाइस को सिर्फ तीन दिन के मेहनत में ही तैयार कर लिया. उन्होंने इसके लिए प्रोग्रामिंग बोर्ड, मोबाइल चार्जर सर्किट, रिले, तार, इलेक्ट्रिक सॉकेट और प्लास्टिक बोर्ड का इंतजाम किया था. वे बताते हैं कि इस 'होम ऑटोमेशन डिवाइस' कोखरीदने में सिर्फ 900 रुपये का खर्च आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement