Advertisement

20 साल की एमटेक स्टूडेंट ने बनाया वर्चुअल टूर कराने वाला प्रोडक्ट

20 साल की एमटेक स्टूडेंट रचना बागड़े ने वर्चुअल रियलिटी का एक दिलचस्प प्रोडक्ट बनाया है. गेस्चर रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियलिटी के जरिए आप बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के वर्चुअल एक्सपेरिएंस कर सकते हैं.

बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के वर्चुअल एक्सपेरिएंस कर सकते हैं. बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के वर्चुअल एक्सपेरिएंस कर सकते हैं.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

20 साल की एमटेक स्टूडेंट रचना बागड़े ने वर्चुअल रियलिटी का एक दिलचस्प प्रोडक्ट बनाया है. गेस्चर रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियलिटी के जरिए आप बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के वर्चुअल एक्सपेरिएंस कर सकते हैं.

रचना ने अपने प्रोडक्ट को जी फॉर गेस्चर नाम दिया है. शुरू में यह सिर्फ कॉलेज में बनाने वाले प्रोजेक्ट का आइडिया था. लेकिन प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद उन्हें मालूम चला कि इस टेक्नोलॉजी में काफी पोटेंशियल है.

Advertisement

yourstory.com की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने 'द होटल सूट वर्चुअल टूर' लॉन्च किया है. इसके जरिए यूजर होटल के सभी सूट का वर्चुअल टूर कर सकता है, अलग-अलग कमरों में जा सकता है, इंटेरियर को देख सकता और बाहर के नजारे भी देख सकता है. इससे यूजर को फैसले लेने में काफी मदद मिलेगी.

रचना का कहना है कि इसका लाभ लेने के लिए क्लाइंट को पहले अपना प्रोडक्ट डेवलप करना होगा जिसे लाइसेंस के साथ इंस्टॉल कर दिया जाएगा. रचना का अगला इरादा अपने प्रोडक्ट को भारत का सबसे बेहतर वर्चुअल रियलिटी सर्विस प्रोवाइडर बनाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement