Advertisement

इस देश्‍ा के एक शहर का नाम है Ding-Dong

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में अपनी बादशाहत बनाए रखने वाले देश अमेरिका के बारे में जानिए ये 15 फैक्‍ट.

America Flag America Flag

जानिए अमेरिका से जुड़े ये रोच‍क 15 फैक्‍ट:

1. अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमरीका के सारे 50 राज्यों के नाम लिखे, तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेगें सिवाए ‘Q’ के.

2. अमेरिकी लोग दुनिया में किसी भी ओर देश के मुकाबले सबसे ज्यादा आईस क्रीम खा जाते हैं.

3. अमेरिका का एक शहर है जिसका नाम है-Ding Dong!

4. अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम माउंट मैककिनल है.

Advertisement

5. लगभग हर अमरीकी एक साल में 600 cold drinks पी जाता है.

6. दुनिया में सबसे ज्यादा चक्रवात अमेरिका के मध्य पक्ष्चिमी क्षेत्र में आते हैं और जहां से यह उत्पन्न होते हैं उसे Tornado Allel (तूफान गली) कहते हैं.

7. अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर न्यूयार्क है और इसके बाद लास एंजिल्‍स और शिकागों का नंबर आता है.

8. अमरीका के मोंटाना शहर में पशुओं की संख्या मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है.

9. अमरीका सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त देश हैं. इसकी 33 प्रतीशत आबादी मोटापे का शिकार है.

10. भारतीयों को 1924 तक अमेरिका की नागरिकता लेने का अधिकार नही था.

11. अमेरिका की कोई भी अधिकारिक भाषा नहीं है.

12. अमेरिका में आप 16 साल की आयु होने पर ही कार चला सकते हैं, 18 का होने पर ही पिस्तौल रख और वोट डाल सकते है और 21 का होने पर ही शराब खरीद सकते हैं.

Advertisement

13. The Statue of Liberty 1884 में फ्रांस ने अमेरिका को उपहार में दिया गया था.

14. अमेरिका के राष्‍ट्रपति भवन वाइट हाउस में 132 कमरे, 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 फायरप्‍लेस, 3 एलेवेटर, हैं.

15. दुनिया की सबसे पहली टेलीफोन डाइरैक्ट्री किताब 1878 में अमरीका में छपी थी. इसमें सिर्फ 1 पेज था ओर उस पर 50 नाम दर्ज थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement