Advertisement

बिहार में NEET का पेपर लीक करने की कोशिश, 5 गिरफ्तार

बिहार में 5 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेपर लीक कराने की कोश‍िश कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

समय रहते पकडें गये समय रहते पकडें गये
वंदना भारती
  • पटना,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

बिहार में टॉपर घोटाला हुए ज्यादा समय भी नहीं हुआ कि पटना से एक और पेपर लीक का मामला सामने आया है. पुलिस ने नीट का पेपर लीक करने के आरोप 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार होने वाले में से 2 MBBS दूसरे वर्ष के छात्र हैं. अन्य 3 सेंटर सुपरिटेंडेंट, वैन चालक और एक LAW का छात्र है. पुलिस ने इन्हें पत्रकार नगर इलाके से गिरफ्तार किया हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस ने इन्हें तब गिरफ्तार किया, जब ये प्रश्न पत्र के पैकेट का सील तोड़कर पेपर बाहर भेजने की तैयारी कर रहे थे. पत्रकार नगर इलाके से गिरफ्तार होने वालों में PMC 2nd year का छात्र शिव कुमार (नगरनौसा, नालंदा), NMC MBBS 2nd year छात्र शिवम् मंडल, law का छात्र अविनाश रौशन, law का छात्र अविनाश रौशन और वैन चालक संजय यादव शामिल हैं. इन चारों की निशानदेही पर पुलिस नें सेंटर सुपरिटेंडेंट क्राइस्ट चर्च स्कूल के कर्मी अविनाश चंद्र दूबे को गिरफ्तार किया गया.

शिव और शिवम इस गैंग मुख्य किरदार थे. दोनों की मदद क्राइस्ट चर्च स्कूल के कर्मी और सेंटर मैनेजर अविनाश ने की. रविवार की देर शाम एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इससे पहले कि यह गिरोह पर्चा लीक करता स्पेशल सेल ने उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों मेडिकल छात्रों ने बताया कि क्राइस्ट चर्च स्कूल का अविनाश दूबे उनके साथ मिला हुआ है. अविनाश ने ही उन्हें सारी बातों की जानकारी दी. पुलिस तुरंत स्कूल पहुंची और अविनाश को बुलाया गया. स्पेशल सेल ने जैसे ही उसे अपना परिचय दिया, अविनाश ने खुद से ही गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

इस गैंग ने सेटरों के पास से चार मोबाइल जिन पर ए, बी, सी और डी लिखकर चिपकाया था, पुलिस ने उन्हों बरामद कर लिया हैं तैयारी यह थी कि प्रश्नपत्र रखे बक्से के कब्जे को पीछे से खोलकर पर्चा निकाल लिया जाता. इसके बाद प्रश्नपत्र के सेट को अलग-अलग ग्रुप (जैसे ए सेट वालों का ए ग्रुप बना था) पर भेज दिया जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement