Advertisement

जन्मदिन विशेष: जानिए स्टीफन हॉकिन्स से संबंधित 5 महत्वपूर्ण बातें

मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स आधुनिक विज्ञान की दुनिया में अपने ज्ञान और शोध के कारण एक अलग पहचान रखते हैं.

Stephen Hawking Stephen Hawking
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स आधुनिक विज्ञान की दुनिया में अपने ज्ञान और शोध के कारण एक अलग पहचान रखते हैं.

जानिए उनके बारे में 5 महत्वपूर्ण बातें..

1. उनका जन्म 8 जनवरी 1942 में यूनाइटेड किंगडम में हुआ था.

2. वे अपनी शारीरिक अक्षमता के बावजूद आज विश्व के सबसे बड़े वैज्ञानिक हैं. उन्हें एमयोट्रॉफिक लैटरल सेलेरोसिस नाम की बीमारी है. इस बीमारी में मनुष्य का नर्वस सिस्टम धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और शरीर के मूवमेंट करने और कम्यूनिकेशन पावर समाप्त हो जाता है. हॉकिन्स के दिमाग को छोड़कर उनके शरीर का कोई भी भाग काम नहीं करता है.

Advertisement

3. हॉकिन्स ने एक बार बताया कि उनकी बीमारी ने उन्हें वैज्ञानिक बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की है. बीमारी से पहले वे अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन बीमारी के दौरान उन्हें लगने लगा कि वे अब जिंदा नहीं रहने जा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्याना रिसर्च पर लगा दिया. हॉकिन्स ने ब्लैक हॉल्स पर रिसर्च किया है.

4. 1974 में ब्लैक हॉल्स पर असाधारण रिसर्च करके उसकी थ्योरी मोड़ देने के कारण वे साइंस की दुनिया के सेलेब्रेटी बन गए. हॉकिन्स ने अपने रिसर्च के माध्यम से यह कहा है कि ईश्वर ने यह दुनिया नहीं रची है बल्कि यह तो भौतिक विज्ञान के नियमों का नतीजा है. स्टीफन अपनी किताब 'ग्रांड डिजाइन' में कहा कि गुरुत्वाकर्षण जैसे कई नियम हैं और ब्राह्मांड कुछ नहीं से भी खुद को बना सकता है. ब्रह्मांड एक स्फूर्त सृजन का नतीजा है.

Advertisement

5. हॉकिन्स ने अनुमान लगाया है कि ग्लोबल वार्मिंग और नए वायरसों के कारण संपूर्ण मानवता नष्ट हो सकती है.

स्टीफन हॉकिन्स की महत्वपूर्ण किताबें
ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम
द ग्रांड डिजाइन
यूनिवर्स इन नटशेल
माई ब्रीफ हिस्ट्री
द थ्योरी ऑफ एवरीथींग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement