Advertisement

आधार के 12 नंबर बनेंगे पहचान का 'आधार', इनके बिना नहीं होगा कोई काम

जल्‍द ही 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर आपके लिए इतना जरूरी हो जाएगा कि इसके बिना कोई जरूरी काम नहीं हो पाएगा.

आधार कार्ड आधार कार्ड

इसी सप्‍ताह सुप्रीम कोर्ट ने कहा है सरकार आधार को इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने या बैंक खाता खोलने के लिए अनिवार्य बनाए रखे. इसके बाद से देश में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि आखिर आधार के बिना किस तरह काम चलेगा?

तो हम आपको बताते हैं कि जल्‍द ही आधार कार्ड के यूनिक आईडी की जरूरत अब आपको किन जगहों पर पड़ेगी-

Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस
अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आधार कार्ड जरूरी होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल से ये नया नियम आ सकता है. एक ही व्‍यक्ति द्वारा कई लाइसेंस बनवाने के मामलों को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है. एक बार ये व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद सभी लोगों के लाइसेंस की डिटेल्‍स भी चेक किए जाएंगे.

मोबाइल नंबर
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्‍यूनिकेशंस ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को पत्र लिखकर कहा है कि अगले कुछ माह के भीतर वे मोबाइल नंबर्स को आधार के जरिए वेरिफाई करे. चाहे नंबर प्रीपेड हो या पोस्‍टपेड. ये भी खबर है कि जो नंबर आधार से लिंक नहीं होगा वह 6 फरवरी 2018 से अमान्‍य होगा.

मोबाइल यूजर को अब पहचान के लिए देना होगा आधार नंबर

यून‍िवर्सिटी की डिग्री
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने 21 मार्च को एक नोटिस जारी कर कहा है कि छात्रों की डिग्री पर आधार नंबर होना चाहिए. इससे फेक डिग्रीज के मामले रोके जा सकेंगे.

Advertisement

रेलवे टिकट बुकिंग
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जल्‍द ही आधार कार्ड की आवश्‍यकता होगी. इसके लिए रेलवे आधार आधारित टिकट सिस्‍टम लॉन्‍च कर सकता है. यही नहीं, सीनियर सिटीजंस को टिकट में छूट पाने के लिए भी आधार दिखाना अनिवार्य होगा.

'आधार के बहाने लोगों को डरा रही है सरकार, दिख रहा सत्ता का अहंकार'

ईपीएफ पेंशन
इंप्‍लायज प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ में भी आधार को कंपलजरी कर दिया जाएगा. इसके तहत पेंशन स्‍कीम पाने के लिए आधार दर्शाना होगा. लेबर मिनिस्‍ट्री इस आशय में जनवरी में ही नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement