Advertisement

करोड़ों के मालिक आमिर खान हैं हाई स्कूल पास, जानें कई दिलचस्प बातें...

अपने करियर में ऊंचाईओं को छूने वाले आमिर खान कैसे थे पढ़ाई में और कितनी डिग्री है उनके पास जानिये यहां सब कुछ...

आमिर खान आमिर खान

अपनी हर फिल्म से लोगों को चौंकाने और नया संदेश देने वाले मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट का आज बर्थडे है. आज आमिर 51 साल के हो गए हैं. लेकिन उनके चेहरे पर आज भी उनकी मासूमियत झलकती है. आमिर बॉलीवुड के टॉप 10 सबसे धनवान एक्टर्स 2016 की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनका नेटवर्थ साल 2015 में 2200 करोड़ रुपये था.

Advertisement

आपको संभवत: यह जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट और करोड़ों के मालिक आमिर खान ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है और ये बात उन्होंने खुद 3 idiots के प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बताई थी. आमिर ने इस डिग्री के साथ कैसे सफलता हासिल की और क्या फिल्मों में आना ही आमिर का सपना था... आमिर के बारे में जानिये कुछ दिलचस्प बातें यहां...

कुछ इस अंदाज में मनाएंगे आमिर खान अपना बर्थडे

- आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन भी फिल्मी दुनिया से ही ताल्लुक रखते थे. वो फिल्म प्रोड्यूसर थे. सिर्फ पिता ही नहीं, बल्क‍ि आमिर के अंकल नासिर हुसैन भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. यहां तक कि आमिर के परिवार का ताल्लुक अब्दुल कलाम आजाद से भी था.

- आमिर बहुत ही खराब स्टूडेंट थे, जिसका अटेंडेंस शॉर्ट रहता था और पढ़ाई में भी कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाते थे. उनका मन पढ़ाई में कम ही लगता था, पर इसकी वजह फिल्में कतई नहीं थीं, बल्कि टेनिस थी. आमिर ने स्टेट लेवल तक टेनिस खेला. पर उन पर पिता का दबाव ज्यादा था.

Advertisement

आमिर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत यहां से की

- आमिर के पिता ताहिर उन्हें पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाना चाहते थे. कोई अफसर बनाना चाहते थे. पर हाई स्कूल पास करने से पहले ही आमिर ने एक नया रास्ता अपना लिया और वो था थिएटर का. इसके साथ ही उनके पिता के अरमानों पर पानी फिर गया. 

- हाई स्कूल पास करने से पहले ही आमिर के पास फिल्मों से काम आने लगे और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर पढ़ाई की ओर कभी नहीं देखा.

- फिल्मों में बाल कलाकार (यादों की बारात) के तौर पर करियर शुरू करने वाले आमिर आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं और करोड़ों की संपत्त‍ि पर भी. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही.

आमिर के बर्थडे पर देखें ये 5 मूवीज जो सिखाती है जिंदगी के सबक

- हिंदुस्तान टाईम्स में प्रकाशित एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि उनके पिता काफी सख्त मिजाज के थे. दंगल करने के दौरान उन्हें अपने पिता की याद आती रही.

- फिल्म प्रोड्यूसर के परिवार और पॉलिटिकल जान-पहचान होने के बावजूद आमिर ने बचपन में पैसों की बदहाली भी देखी है. एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आमिर के पिता ताहिर के पास दिन में लेनदारों के कम से कम 30 फोन आते थे. यहां तक कि आमिर को स्कूल में फीस न जमा करने की वजह से स्कूल से निकाला भी जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement